शुरू करने से पहले इस बात को जान ले की शेयर और स्टॉक दोनो शब्दों में कोई भी अंतर नहीं है। उसी तरह शेयर मार्केट, स्टॉक मार्केट, शेयर बाजार इन तीनों शब्दों में भी कोई अंतर नहीं है।
शेयर मार्केट में निवेश करने से पहले आपको शेयर मार्केट को अच्छे से सीख और समझ लेना चाहिए। इससे आप नुकसान से बच सकते हैं। तो चलिए जानते हैं के शेयर मार्केट को कैसे सीखे :
1. शेयर मार्केट की बुनियादी ( Basic ) चीजों को समझे
किसी भी चीज को सीखने से पहले हमें उस चीज की बुनियादी चीज को समझना चाहिए। जानवर चीज को सीखने में काफी मदद करेगी। उसी तरह शेयर मार्केट को सीखने के लिए उसके बेसिक्स को पहले सीखना चाहिए।
2.फंडामेंटल एनालिसिस ( Fundamental Analysis ) करना सीखे
फंडामेंटल एनालिसिस यानी कंपनी की fundamentals की जानकारी निकालना और कंपनी के बारे में सब कुछ अच्छे से पता करना। अगर आपको इन्वेस्टिंग सीखना है तो फंडामेंटल एनालिसिस सीखना ही पड़ेगा।
3. टेक्निकल एनालिसिस ( Technical Analysis ) करना सीखे
टेक्निकल एनालिसिस मे सिर्फ स्टॉक के चार्ट को देख कर ये अनुमान लगाया जाता है के स्टॉक का मूल्य (value) भविष्य में बढ़ेगा ( चार्ट में ऊपर जायेगा ) या घटेगा ( चार्ट में नीचे जायेगा )।
जिस तरह शेयर मार्केट में इन्वेस्टर बनने के लिए फंडामेंटल एनालिसिस सीखना पड़ता है। ठीक उसी तरह शेयर मार्केट में ट्रेडर बनने के लिए भी हर किसी को टेक्निकल एनालिसिस सीखना होता है।
4. शेयर बाजार की किताबों को पढ़ें
शेयर मार्केट को सीखने के लिए आप बहुत सी किताबों को भी पढ़ सकते हैं जैसे The Intelligent Investor, One Up On Wall Street, Little Book Of Common Sense Investing, Learn To Earn आदि।
5. शेयर मार्केट के कोर्स करें
किताबों के साथ-साथ आप ऑनलाइन या ऑफलाइन शेयर मार्केट के कोर्सेज भी कर सकते हैं। लेकिन यह जरूर तय कर ले कि आपको इन्वेस्टिंग का कोर्स करना है या ट्रेडिंग का।
शेयर मार्केट सीखने के और भी शानदार तरीके है जिन्हें जानने के लिए आप नीचे लिंक पर क्लिक करें।