Grofers स्टोर फ्रेंचाइजी शुरू करे और कमाए 2 लाख महिना 

यदि आप एक फ्रैंचाइजी बिजनेस शुरू करना चाहते है तो आप Grofers(Blinkit) की ब्रैंड वैल्यू का पूरा उपयोग कर सकते है

और Grofers की फ्रैंचाइजी लेकर कर अपना बिजनेस शुरू कर सकते है ।

ग्रॉफर्स कंपनी को यूनिकॉर्न कंपनी का स्टेटस मिला है, क्यूके Grofers को जोमैटो से लग भग 120 मिलियन डॉलर का इन्वेस्टमेंट मिला है 

Grofers फ्रैंचाइजी के कई फायदे है और अगर आप भी इस विषय में रूचि रखते है तो आपको इसके फायदे जरूर जानने चाहिए

इसका सब से अच्छा फायदा ये है की आपको एक बना बनाया बिजनेस मिल जाता है और आपको अपने बिजनेस को सफल बनाने के लिए ज्यादा महंत नही करनी पड़ती है। 

Grofers की फ्रेंचाइजी लेने से कंपनी आपको ऑनलाइन कस्टमर भी दिलवाते है

यानी आपके स्टोर से 10 km की radius के अंदर जितने भी ऑनलाइन कस्टमर होंगे, वो सभी कस्टमर कंपनी आपको provide करके देंगे।

अगर आप Grofers की फ्रैंचाइजी कैसे ले, Grofers फ्रैंचाइजी के लिए लागत, लाभ, जरूरी दस्तावेज, की जानकारी लेना चाहते है तो यहाँ click करे