Amazon FBA जिसका फुल फॉर्म होता है Fulfilment By Amazon। ये एक प्रकार की सेवा है जिसे Amazon कंपनी अपने Sellers को प्रदान करती है।
” Fulfilment by amazon ” इस शब्द को देखने के बाद आपके मन में ये सवाल तो आवाशक आना चाहिए के ये fulfilment क्या है ?
Fulfilment का मतलब होता है product कोstore करना ( किसी जगह में रखना ) , प्रोडक्ट को packing करना , और कस्टमर को प्रोडक्ट deliver भी करना आदि।
Fulfilment 2 प्रकार के होते है।
1. Fulfilment by amazon ( FBA )2. Fulfilment by merchant ( FBM )
Amazon fba क्या है
amazon fba एक प्रकार की सेवा है जिसे amazon कंपनी अपने sellers को प्रदान करती है । इस सेवा ( amazon fba ) के अनुसार amazon अपने sellers को fulfilment की प्रक्रिया यानी
प्रोडक्ट को store करना , प्रोडक्ट को pack करना और तो और कस्टमर को delivery भी करना आदि करके देती है।
FBM क्या है
जब sellers fulfilment की प्रक्रिया यानी प्रोडक्ट को store करना , प्रोडक्ट को pack करना और तो और कस्टमर को delivery भी करना आदि खुद से कर लेते है तो उसे fulfilment by merchant कहा जाता है ।
ये तो सिर्फ Amazon FBA की परिभाषा और प्रकार थी अगर आपको इसके ( Amazon FBA के ) बारे में सब कुछ यानी कैसे काम करता है, फायदे और नुकसान आदि। तो आप नीचे क्लिक करे।