दोस्तों पहले के समय में शेयर मार्केट में शेयर्स की खरीद बेच यानी ट्रेडिंग के लिए Buyers और Sellers को खुद ही बॉम्बे ( Bombay Stock Exchange ) जाना पड़ता था। अगर Seller है तो उसे अपने शेयर्स को ले कर

जाना पड़ता था और Buyer को पैसे लेकर जाना पड़ता था जिससे वह शेयर खरीद सके। और अगर Buyers और Sellers खुद बॉम्बे ( Bombay Stock Exchange ) नहीं जा सकते थे तोअपने-अपने ब्रोकर्स को शेयर Certificate और

पैसे ले कर भेज देते थे। और वह ब्रोकर मुंबई जाकर अपने Client यानी Buyer या Seller के लिए शेयर्स की ट्रेड करते थे। तो लोगों को शेयर मार्केट में निवेश करने के लिए काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता था। और

अगर कोई इतनी दिक्कतों के बाद भी शेयर्स को खरीदा था तो उसे कुछ कागज मिलते थे जो कभी भी चोरी गुंजल या फट सकते थे। लेकिन जैसे-जैसे समय बीतता गया उसके साथ ही सन 1966 मैं NSE ने Dematerialization को लाया

अगर कोई इतनी दिक्कतों के बाद भी शेयर्स को खरीदा था तो उसे कुछ कागज मिलते थे जो कभी भी चोरी गुंजल या फट सकते थे। लेकिन जैसे-जैसे समय बीतता गया उसके साथ ही सन 1966 मैं NSE ने Dematerialization को लाया

आसान होने के बाद भी पूरे भारत में 2020 से पहले बहुत कम ही लोग शेयर मार्केट में निवेश किया करते थे। मगर जैसे ही 2020 आया है यानी कि Covid -19 आया है तो पूरी दुनिया डिजिटल वर्ल्ड की तरफ बढ़ना शुरू हो

गई और लोगों को पैसे निवेश करने के असल महत्व भी समझ आया। जब लोगों के पास खाने के लिए भी पैसे नहीं थे। तो इन्हीं कुछ बड़े कारणों की वजह से लोगों ने शेयर मार्केट में रुचि ( Interest ) लेना शुरू किया

जिससे 2020 के बाद से करोड़ों की तादाद में नए लोग शेयर मार्केट से जुड़ना शुरू हुए। अब वह अलग सी बात है कि सभी लोग जो शेयर मार्केट से जुड़े वह कामयाब नहीं हुए। क्यों के शेयर मार्केट में या दुनिया के

किसी भी विषय / चीज में वह लोग ही कामयाब होते हैं जो उस विषय के बारे में सब कुछ जान कर ( क्या है, कैसे काम करता है, फायदे और नुकसान क्या है ) उसमें घुस गया अगर नहीं भी जानते है तो समय के साथ सीख लेते है।

अब मैं आशा करता हूं कि आप इन सभी बातों को अच्छे से जानने के बाद डिमैट अकाउंट और निवेश में जरूर रुचि लेंगे। और अगर आप लोगों को डिमैट अकाउंट के बारे में कुछ भी जानना है तो आप नीचे क्लिक करे।

क्या आपको ये लेख ( Demat Account क्या है ) अच्छा लगा तो आप इस Telegram Channel को Join करे जिससे आपको इस प्रकार के और भी लेख यही मिलेंगे।