Sreeleathers की फ्रैंचाइज़ी कैसे लें | Sreeleathers Franchise in Hindi

Sreeleathers Franchise, Sreeleathers Franchise In Hindi, Sreeleathers distributorship, Sreeleathers Franchise contact number, Sreeleathers official website, Sreeleathers Franchise cost in India, Sreeleathers Franchise cost in Bihar, Sreeleathers Franchise cost in Kolkata

दोस्तों अगर आप भी चमड़े ( Leather ) की बनी चीजों का उपयोग करते है तो आपने श्रीलेदर का नाम जरूर ही सुना होगा। 

Sreeleathers LTD भारत में चमड़े की Accessories बनाने की टॉप कंपनियों में से एक है । पूरे भारत में लोग इसके products को इस्तमाल करते है और उनके भरोसे की वजह से आज मार्केट में इसकी ब्रांड वैल्यू बहुत ही ज्यादा है ।

यदि आप एक फ्रैंचाइजी बिजनेस शुरू करना चाहते है तो आप श्रीलेदर की ब्रैंड वैल्यू का पूरा उपयोग कर सकते है और श्रीलेदर की फ्रैंचाइजी ले कर अपना बिजनेस शुरू कर सकते है ।

अगर आप Sreeleathers Franchise कैसे ले, श्रीलेदर फ्रैंचाइजी के लिए लागत, लाभ, जरूरी दस्तावेज, लाइसेंस,और बहुत सी जानकारी हासिल करना चाहते है तो इस लेख को पूरा पढ़े। 

Sreeleathers Franchise के बारे में | Sreeleathers company profile

भारत में अगर किसी leather कम्पनी की बात होती है तो उसमे सब से पहले श्रीलेदर का नाम होता है । ये कंपनी चमड़े से बनी चीजों का बिजनेस करती है और इसके सभी products काफी अच्छे क्वालिटी के होते है। 

यही वजह है की आज इसने अपनी बहुत अच्छी पहचान बना ली है साथ ही लोगो का इस पर भरोसा भी कई ज्यादा है जिस वजह से इसकी ब्रांड वैल्यू भी बहुत है। 

इस कंपनी की शुरुआत Suresh Chandra Dey ने 1952 को जमशेदपुर में की थी जो 1991 में एक बड़ी और सफल कंपनी बनी ।

वैसे तो आपको पूरे भारत में श्रीलेदर के शोरूम देखने को मिल जायेंगे लेकिन इसके असल office Kolkata, Chennai, और Jamshedpur में है। 

Sreeleathers Company Details

Company NameSreeleathers Limited
FounderSuresh Chandra Dey
Registered Office6, Tottee lane, P.S Taltalla, Kolkata – 700016
Telephone033 – 2286 1510
Fax033 – 2217 6468
Showroom Address6/1, Sudder street, Kolkata – 700016
Company PromoterMr. Satyabrata Dey
Board of Director & Managing DirectorMr. Satyabrata Dey
Independent DirectorsMr. Sadhana Adhikari, Mr. Kali Das Sarkar, Mr. Anil Chandra Bera
C.F.OMr. Sujay Bhattacherjee
Company Secretary & Compliance OfficerMr. Bijoy Kumar Roy

Shreelearher के Products | Products LIst of Sreeleathers

कंपनी कई तरह के क्वालिटी प्रोडक्ट्स बनाती है जो के काफी यूजफुल और शानदार होते है ।

  • Mens Footwear
  • Women Footwear
  • Kids Footwet
  • Leathers Bags 
  • Wallet 
  • Men’s Belt 

इसे भी पढ़े : नॉन वोवन बैग बनाने का उद्योग कैसे शुरू

Sreeleathers Franchise क्या है 

जब भी किसी कंपनी या बिजनेस को शुरु किया जाता है तो उसका सब से बड़ा Goal यही होता है की ये बिजनेस ज्यादा से ज्यादा ग्रो करे और ज्यादा से ज्यादा से लोग इसके बारे में जाने ।

ठीक इसी तरह श्रीलेदर्स भी यही चाहती है की वो अपने बिजनेस को ना केवल पूरे भारत में बल्कि पूरी दुनिया में फैलाए । इसलिए कंपनी ने अपनी फ्रैंचाइजी का ऑफर दिया है। 

एक रिपोर्ट के मुताबिक श्रीलेदर कुछ ही सालो में अपनी 100 से भी ज्यादा शोरूम खोलने वाली है और आज के समय में श्रीलेद की 40 शोरूम है जिसमे से कंपनी की 5 है और बाकी इसने फ्रैंचाइजी द्वारा खोली हैं । 

यदि कोई वेयक्ति अपने बिजनेस की शुरुआत श्रीलेदर की फ्रैंचाइजी ले कर करता है तो वो वेयकती श्रीलीदर की ब्रैंड वैल्यू और मार्केट में बने भरोसे का फायदा उठा सकता है जिससे वो अपने बिजनेस को बहुत जल्द ग्रो कर सकता है। 

इसे भी पढ़े : मोति की खेती का बिज़नेस कैसे शुरू करे

श्रीलेदर की फ्रेंचाइजी कैसे ले ( How to Get Franchise of Sreeleathers ) 

जैसा की हम ने आपको बताया की श्रीलेदर चमड़े ( leather ) से बनी चीजों का कारोबार करती है और आज के समय में इसकी ब्रांड वैल्यू भी काफी ज्यादा है इसलिए कंपनी खुद अपना नेटवर्क बढ़ाने के लिए फ्रैंचाइजी दे रही है। 

यदि आप भी Sreeleathers Franchise लेना चाहते हैं तो इसके लिए कुछ जरूरी चीजे है जो नीचे निम्नलिखित है। इसलिए आप बहुत ध्यान से इस लेख को पढ़ें। 

Sreeleathers Franchise शुरू करने के लिए जगह 

दोस्तों ये तो बिलकुल आम बात है की किसी भी बिजनेस को शुरु करने के लिए जगह की आवश्यकता होती है । ठीक इसी तरह Sreeleathers Franchise लेने के लिए आपको अच्छे खासे जगह की जरूरत है। 

श्रीलेदर भारत में लेदर्स प्रोडक्ट बनाने की No. 1 कंपनी है । इसलिए अगर आप चाहते है की आपको इसकी फ्रैंचाइजी आसानी से मिल जाए तो आपको इन सभी चीजों का खयाल रखना है ।

  • फ्रैंचाइजी लेने के लिए आपको कुल 800 से 3000 sq ft जगह की जरूरत है। और ये जगह आपको शोरूम स्टोर और गोदाम दोनो लिए चाहिए ।
  • आपकी ये जगह किसी ऐसे लोकेशन पर होनी चाहिए जहा लोगो का आना जाना बहुत ज्यादा हो, या कोई मार्केट प्लेस हो, किसी मॉल, या फिर हवाई अड्डे के आस पास हो। 
  • आप कोशिश करे की जगह आप की खुद की हो क्यूंकि श्रीलेदर ऐसे लोगो फ्रैंचाइजी बहुत ही कम देती है जो किराए की जगह पर फ्रेंचाइजी शुरू करना चाहते है। 

इसे भी पढ़े : वर्मी कम्पोस्ट बिजनेस कैसे शुरू करें

Sreeleathers Franchise शुरू करने के लिए आवश्यकता दस्तावेज़ 

किसी कंपनी की फ्रैंचाइजी लेने के लिए आपको कई सारे दस्तावेज़ की जरूरत होती अन्नेथा किसी भी एक दस्तावेज के ना होने पर आपको बहुत परेशानी होती है। 

ठीक इसी तरह Sreeleathers Franchise लेने के लिए आपको कुछ जरूरी दस्तावेज की जरूरत होती है जो नीचे निम्नलिखित है। 

  1. Aadhar Card / PAN Card / Voter ID Card
  2. Passport size photo
  3. Business PAN Card
  4. Business Registration
  5. GST Registration
  6. Electricity Bill
  7. Phone number
  8. Email ID
  9. Shop and Established certificate
  10. Trade license
  11. Bank Account

इसे भी पढ़े : What is Freelancing in Hindi – Finoacer

Sreeleathers Franchise लेने के लिए अप्लाई कैसे करें | Sreeleathers Franchise apply online

दोस्तों अगर आप Sreeleathers Franchise के लिए अप्लाई करना चाहते है तो नीचे दी गई सभी जानकारी को बहुत ध्यान से पढ़े ।

अप्लाई करने के लिए आप सब से पहले नीचे दिए गए link पर क्लिक करना है जिससे आप श्रीलेदर की वेबसाइट पर पहुंच जायेंगे जहा पर आपको एक फॉर्म में अपनी सभी जानकारी और कम्पनी को एक मैसेज करना है। 

Apply Link : https://sreeleathers.myshopify.com/pages/contact-form

  • सब से पहले आपको अपना पूरा नाम और एक Email ID, State, District, City, Phone number, डालना है। 
  • Query Type में आपको Dealership सेलेक्ट कर लेना है |
  • इसके बाद मैसेज box में आपको कंपनी के लिए एक अच्छा मैसेज लिखना की आप किस विषय पर उनसे संपर्क करना चाहते है ।
  • सभी जानकारी को अच्छे से फिल करने के बाद आपको Submit button पर क्लिक कर देना है ।
  • याद रहे की आपको अपनी सभी जनक्री अच्छे से देनी है और किसी भी तरह की कोई गलती न हो इसलिए आप इतमीनान के साथ फॉर्म फिल करे।

इसके बाद आपको 5 से 7 हफ्ते का वेट करना है फिर कंपनी द्वारा आप से संपर्क किया जाए गा ।

इसके अलावा आप नीचे दिए गए कंपनी की डिटेल्स से भी फ्रैंचाइजी के लिए आवेदन कर सकते है। 

Sreeleathers Franchise के लिए कितना निवेश करना होगा 

दोस्तो किसी भी बिजनेस को शुरु करते समय सब से जरूरी प्रश्न यही होता है की आपको कितना निवेश करना होगा । और यही प्रश्न अभी आपके मन में भी होगा की श्रीलेदर की फ्रैंचाइजी लेने के लिए आपको कितना निवेश करना होगा और अपने पूरे बिजनेस को अच्छे से सेटअप करने में आपको कुल कितने रुपए खर्च करने होंगे ।

यदि इस विषय पर बात की जाये की फ्रैंचाइजी के लिए आपको कितना निवेश करना है तो में आपको बता दूं के कंपनी ने इस विषय पर कोई भी जानकारी नही दी है ।

लेकिन अब तक जिन लोगो ने इस की फ्रैंचाइजी ले रखी है उनके मुताबिक Sreeleathers Franchise के लिए आपको 25 से 30 लाख रुपए निवेश करने होंगे ।

Land Cost + Distributer fee + Stock Cost + Others charges = Rs 25 to 30 lakhs 

इन्हें भी पढ़े
Online business कैसे शुरू करे
Online business ideas in Hindi
Part time बिज़नेस आइडियाज

Sreeleathers Franchise प्रॉफिट मार्जिन 

जैसा की में ने पहले ही आपको बताया के श्रीलेदर एक बहुत ही अच्छी कंपनी और लोगो को इसके सभी प्रोडक्ट बहुत पसंद आते है ।

जिससे आपको किसी भी product को सेल करने में कोई परिषणी नही होगी और आप ज्यादा से ज्यादा सेल कर पाएंगे । और क्योंकि इस बिजनेस में आपका प्रॉफिट इसी बात पर निर्भर करता है की आप कितना सेल करते है इसलिए आपको अपने सेल्स पर ज्यादा ध्यान देना होगा।  

बात अगर प्रॉफिट मार्जिन की करे तो कंपनी आपको 40% से 50% प्रॉफिट मार्जिन देती है। 

Sreeleather Franchise के फायदे | Benefits of Sreeleather Franchise

वैसे तो Sreeleathers Franchise के कई फायदे है और अगर आप भी इस विषय में रूचि रखते है तो आपको इसके फायदे जरूर जानने चाहिए। 

श्रीलेदर भारत में एक सफल कंपनी मानी जाती है और आशा है की कुछ सालो में ये अपने बिजनेस को अंतरराष्ट्रीय मार्केट तक भी ले जायेगी । यदि आप इसकी फ्रैंचाइजी लेते है तो आपको बहुत फायदे होने वाले है। 

  • आप Sreeleathers Franchise द्वारा उसके ब्रैंड वैल्यू से अपने बिजनेस को जल्द से जल्द सफल बना सकते है। 
  • कंपनी आपको मार्केटिंग और सेलिंग में भी बहुत ज्यादा मदद करती है इसलिए आपको ज्यादा परेशानी नहीं होती है। 
  • इसके अलावा कंपनी की तरफ से आप को Staff Training, Interior guidence, भी दी जाती है। 
  • इसका सब से अच्छा फायदा ये है की आपको एक बना बनाया बिजनेस मिल जाता है और आपको अपने बिजनेस को सफल बनाने के लिए ज्यादा महंत नही करनी पड़ती है। 

Sreeleathers Franchise Contact Details | Sreeleathers Dealerships contact number

Address 

Kolkata : 6, Totter Lane, P.S Taltalla, Kolkata – 700016

Chennai : 20, South Usman Road, T.Nagar, Chennai, Tamil Nadu, 600017 

Jamshedpur : 26 & 27, Kamani Center, Bistupur, Main Road, Bistupur, Jamshedpur, Jharkhand 831001, 

Toll free : 918447443022

Email ID : [email protected]

Sreeleathers FAQ

Q : Sree leather का शोरूम खोलने का क्या प्रावधान है?

Ans : Sree leather का शोरूम खोलने के लिए बिलकुल ही सरल प्रावधान है जो आप इस लेख को पढ़ क्र जान सकते है |

Q : Sreeleather का फ्रेंचाइजी लेने का प्रोसेस क्या है?

Ans : Sreeleathers Franchise लेने के लिए आपको उनके official वेबसाइट पर जा क्र एक फॉर्म फिल करना है जिसके बाद आपको company की तरफ से contact किया जाता है |

Q : Sree leather company कब शुरू हुई ?

Ans : इस कंपनी की शुरुआत Suresh Chandra Dey ने 1952 को जमशेदपुर में की थी जो 1991 में एक बड़ी और सफल कंपनी बनी ।

Q : कोन कोन City में Sreeleather शोरूम है ?

Ans : आज के समाये में आपको भारत के सभी शहरो में Sreeleather शोरूम मिल जायेंगे |

Conclusion

मुझे आशा है की में स्रीलेदर की फ्रैंचाइज़ी के बारे में जिनती भी जानकारी आपको दी है वो आपको अच्छे से समझ आई है यदि आपको कोई भी सवाल पूछना है इस विषय पर तो आप मुझे कॉमेंट्स जरुर करे |

और अगर आपको इस लेख से कुछ नया सिखने को मिला है तो आप इस अपने दोस्तों के साथ जरुर शेयर करे |

3 thoughts on “Sreeleathers की फ्रैंचाइज़ी कैसे लें | Sreeleathers Franchise in Hindi”

Leave a Comment