शेयर मार्केट में पैसा कैसे लगाए ( Step-by-Step )-Finoacer

शेयर मार्केट में पैसा कैसे लगाए, शेयर मार्केट में पैसा कैसे लगाएं पूरी प्रक्रिया, शेयर मार्केट में पैसे कैसे निवेश करे, शेयर मार्केट में इन्वेस्ट कैसे करे, शेयर मार्केट में पैसा क्यों लगाए, How to invest money in Share market, Why We should invest in Share Market .

सबसे पहले मैं आप लोगों को धन्यवाद करना चाहूंगा कि आपने अपने भविष्य के बारे में सोचा और शेयर मार्केट में अपने उन कीमती पैसों को लगाने का निर्णय लिया, जिसे ज्यादा तर लोग FD या दूसरे अन्य जगहों में निवेश करके कुछ खास रिटर्न नहीं ला पाते है।

हम लोग यह बात तो जानते हैं कि उज्जवल भविष्य के लिए हमें निवेश करना ही होगा लेकिन कहां निवेश करना होगा ये भी हमे पता होना चाहिए। अगर आपने किसी गलत जगह में निवेश करना शुरू कर दिया तो आपको शुरुआती दिनों में कोई फर्क नहीं पड़ेगा लेकिन लॉन्ग टर्म में ज्यादा फायदा नहीं होगा।                            

आप इस लेख में आए हो इसका मतलब यह है कि आपको शेयर मार्केट के बारे में पहले से ही पता है कि शेयर मार्केट क्या है और कैसे काम करता है ? लेकिन आपको यह नहीं पता कि शेयर मार्केट में पैसे कैसे इन्वेस्ट करते हैं ? तो आप ज्यादा सोचिए मत बस इसलिए को ध्यान से पढ़ें ।

और आपने से जिस किसी को भी शेयर मार्केट के बारे में नहीं पता है पहले वह जाकर शेयर मार्केट के बारे में अच्छे से जान ले तभी आपको यह लेख अच्छे से समझ में आएगा वरना दिक्कत हो सकती है।

शेयर मार्केट क्या है और क्यों लोग इसे जुआ बोल कर इससे दूर भागते है ?

शेयर मार्केट में पैसे क्यों लगाय | शेयर मार्केट में पैसे क्यों वेस्ट करें

Table of Contents

शेयर मार्केट में पैसा कैसे लगाए इस बात को तो हम आगे इस लेख में जान लेंगे, लेकिन हमें पहले ये समझना पड़ेगा कि शेयर मार्केट में आखिर हम पैसे लगाए ही क्यों ? क्या ही मिल जाएगा हमे शेयर मार्केट में पैसे लगाने से ? तो हमें सबसे पहले इन्हीं सवालों के जवाब पर ध्यान देना चाहिए।

क्योंकि कहते हैं ना की किसी भी काम को शुरू करने से पहले उसका वाई ( Why ) क्लियर करे कि आखिर क्यों आप उस काम को कर रहे हो Clear होना चाहिए।

सबसे पहला कारण तो यह है कि अगर आप शेयर मार्केट में सही से पैसे लगाएंगे तो आप FD, Gold, और Bond से भी काफी ज्यादा रिटर्न पा सकते है। जिनमें जो रिटर्न होता है वह ( Inflation ) महंगाई से भी कम होता है।

  • सबसे पहला कारण तो यह है कि अगर आप   शेयर मार्केट में सही से पैसे लगाएंगे तो आप FD, Gold, और Bond से भी काफी ज्यादा रिटर्न पा सकते है। जिनमें जो रिटर्न होता है वह ( Inflation ) महंगाई से भी कम होता है।
  • शेयर मार्केट में अगर आपने किसी ऐसी कंपनी में निवेश किया है जो Regular डिविडेंड देती है तो ये आपके लिए एक अच्छी कमाई का जरिया बन सकता है।
  • शेयर मार्केट में लॉन्ग टर्म ( Long term ) के लिए पैसे लगाने पर आप Compounding की मदद से बहुत ही ज्यादा अच्छे रिटर्न्स पा सकते हैं।

शेयर मार्केट की 66 शब्दावली ( terminology ) जिन्हे जानना हर नए निवेशक के लिए जरूरी – Finoacer

शेयर मार्केट में पैसा कैसे लगाएपूरी प्रक्रिया 

शेयर मार्केट में पैसे निवेश करने के 2 तरीके होते हैं।

  • Primary market
  • Secondary Market

प्राइमरी मार्केट में पैसे लगाने का मतलब होता है IPO ( Initial Public Offering ) में पैसे लगाना। और आईपीओ में पैसे लगाने के लिए आपको अपने बैंक या फिर ब्रोकर से संपर्क करना पड़ता है। कंपनी जब स्टॉक एक्सचेंज में पहली बार लिस्ट होती है तभी अपना आईपीए जारी करती है।

आईपीओ एक ऐसी प्रक्रिया होती है जिसमें एक प्राइवेट कंपनी आम जनता को अपने नए ( Fresh ) शेयर्स बेच कर पैसे जुटाती है। यानी जब एक प्राइवेट कंपनी अपने शेयर्स पहली बार जारी करती है तो इसे ही आईपीओ कहते हैं।

और जब कोई कंपनी आईपीओ से पैसे जुटाने के बाद, अपने और ज्यादा शेयर जारी करती है और ज्यादा पैसे जुटाने के लिए तो इस प्रक्रिया को Follow On Public Offering कहा जाता है।

अब अगर सेकेंडरी मार्केट में पैसे लगाने की बात करे तो उसके लिए आपको स्टॉक एक्सचेंज ( NSE या BSE ) मैं पैसे लगाने पड़ते हैं। जहां शेयर्स के साथ-साथ और भी कई सिक्योरिटी जैसे बांड्स, डिबेंचर्स आदि ट्रेड ( खरीद बेच ) होते है।

Demand और Supply का जो नियम होता है वो सेकेंडरी मार्केट में ही चलता है। क्योंकि यह जो शेयर्स की ट्रेड ( खरीद बेच ) होती है वो लोगों ( Buyers और Sellers ) के द्वारा होती है। और तो और सेकेंडरी मार्केट में मोल भाव ( Negotiation ) भी होता है।

प्राइमरी मार्केट हो या सेकेंडरी मार्केट दोनों में पैसे लगाने के लिए आपके पास बैंक अकाउंट के साथ साथ डिमैट अकाउंट और ट्रेडिंग अकाउंट भी होना चाहिए। बैंक अकाउंट के बारे में तो आपको पता ही होगा लेकिन डीमैट और ट्रेडिंग अकाउंट के बारे में हम नीचे जाएंगे।

साथ ही शेयर मार्केट में पैसे इन्वेस्ट करने के तरीके को भी जानेंगे लेकिन दूसरे तरीके ( Stock Exchange ) के माध्यम से। क्योंकि पहले तरीके में कुछ मुश्किल नहीं है।

अमीर लोगों की 13 ऐसी आदतें जिन्हे अपनाओ और अमीर बन जाओ | बनना है अमीर – Finoacer

1. बैंक में अपना अकाउंट खुलाए

शेयर मार्केट में पैसे निवेश करने के लिए आपको सबसे पहले एक बैंक अकाउंट की जरूरत पड़ेगी जिसे आप अपने पसंद के बैंक जैसे ICICI Bank, Axis Bank, HDFC Bank आदि में खुलवा सकते है।

इससे कोई फर्क नहीं पड़ता है कि आप बैंक में सेविंग अकाउंट ( Saving Account ) खुलवा ते हो या करंट अकाउंट ( Current Account ) खुलवाते हो।

Note —

ऐसा जरूरी नहीं है कि आपको शेयर मार्केट में निवेश करने के लिए एक नया बैंक अकाउंट ही खुलवाना पड़ेगा। आपके पास आपका पुराना बैंक अकाउंट भी हो सकता है, जिसे आप चाहे तो शेयर मार्केट में निवेश करने के लिए इस्तेमाल कर सकते है।

2. डिमैट अकाउंट और ट्रेडिंग अकाउंट खुलाए

बैंक अकाउंट के बाद बारी आती है डीमैट और ट्रेडिंग अकाउंट की, डिमैट अकाउंट एक ऐसा अकाउंट होता है जिसमें आपके खरीदे गए शेयर्स Dematerialized यानि Digital ( जिन्हे आप या हम छू नहीं सकते है ) हालत में रखे होते है। वही ट्रेडिंग अकाउंट एक कैसा अकाउंट होता है जिसके माध्यम से आप शेयर मार्केट में शेयर्स खरीदते और बेचते है।

डीमैट और ट्रेडिंग यह दोनों ही अकाउंट आप किसी ब्रोकर से खुलवा सकते है। वह ब्रोकर ऑफलाइन ( कोई व्यक्ति ) भी हो सकता है और या फिर ऑनलाइन ( डिस्काउंट ब्रोकर जैसे Angelone, Zerodha, Upstox, Groww ) भी हो सकता है।

Note —

शेयर मार्केट में पैसा लगाने के लिए आपका सेविंग्स अकाउंट डिमैट अकाउंट और ट्रेडिंग अकाउंट तीनों आपस में लिंक होनी चाहिए।

3. बैंक एकाउंट, डिमैट एकाउंट, और ट्रेडिंग अकाउंट तीनों को आपस में लिंक करे

इन तीनों अकाउंट को आपस में लिंक करने के बाद आपको जिस भी शेयर को खरीदना है आप उसे खरीद सकते है, जिसमें आपकी मदद आपका ट्रेडिंग अकाउंट करेगा। फिर आप जब किसी शेयर को खरीद लोगे तो वह पैसे जो शेयर को खरीदने में लगे हैं वह आपके बैंक अकाउंट से चले जायेंगे ( भुक्तान हो जायेंगे )।

और आखिर में आपके खरीदे हुए शेयर्स आप ही के डिमैट अकाउंट में आ जाएंगे। किसी और के डिमैट अकाउंट में नहीं। यही कारण होता है तीनों अकाउंट को आपस में लिंग करने का।

4. निवेश के लिए शेयर का चुनाव करें

ऊपर बताए गए तीनों अकाउंट को खोलने के बाद और लिंक करने के बाद अब बारी आती है उस शेयर को चुनने की जिसे आप खरीदना चाहते है। शेयर का चुनाव भी आप 2 तरीकों से कर सकते हैं। पहला तो यह कि आप अपने लिए कोई फाइनेंशियल एडवाइजर को हायर ( Hire ) करें जो आपको बताय कि कौन सा शेयर खरीदना सही रहेगा।

और दूसरा तरीका यह है कि आप खुद ही किसी शेयर का चुनाव करें जिसमें आपको निवेश करना है। लेकिन इसमें पहले वाले तरीके के मुकाबले ज्यादा समय लगता है। मान लेते हैं कि आपने रिलायंस ( Reliance ) कंपनी का चुनाव किया है जिसमें आप निवेश करना चाहते है।

5. कीमत का चुनाव करें जितने में आप उस शेयर को खरीदना चाहते हैं

अपने कंपनी का तो चुनाव कर लिया कि आपको रिलायंस में निवेश करना है लेकिन अब बारी आती है क्या आपको किस price में उस शेयर को खरीदना है। जैसे मान लेते हैं कि अभी रिलायंस कंपनी के 1 शेयर की कीमत है ₹1500 और आगे जाकर यह कीमत शायद घटकर ₹1300 हो सकती है।

या फिर उसी 1 महीने में तेरा सोना होकर ₹1700 भी हो सकती है, क्यों क्या स्टॉक मार्केट की भविष्यवाणी 100% सही कोई भी नहीं कर सकता है। तो अब ये आपको तय करना है कि आपको रिलायंस कंपनी का शेयर अभी खरीदना है या 1 महीने बाद या और बाद।

6. Investment के प्रकार को चुने

आपने शेयर और शेयर के उस कीमत जिसमें आप उस शेयर को खरीदना चाहते है, दोनों का चुनाव कर लिया है तो अब बारी आती है इन्वेस्टमेंट की प्रकार को चुनने की। यानी आप जिस शेयर को खरीद रहे हो उसे आपको जल्द ही भेज देना है ( Trading ) या काफी लंबे समय तक अपने पास ही रखना है ( Investing )

7. ट्रांजेक्शन ( Transaction ) पूरा करना

पिछले सभी स्टेप्स को फॉलो करने के बाद आखिर में ट्रांजैक्शन ( लेने देन ) को पूरा करें और शेयर्स को अपने नाम करें।

शेयर मार्केट में पैसा कैसे लगाए FAQ 

Q. शेयर मार्केट में अकाउंट कैसे खोलें जरूरी दस्तावेज ?

Ans :- डीमैट और ट्रेडिंग अकाउंट खोलने के लिए आपको पैन कार्ड, आधार कार्ड, बैंक पासबुक, मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी की जरूरत पड़ेगी।

Q. एक शेयर कितने का होता है ?

Ans :- यह इस बात पर निर्भर करता है कि आप किस कंपनी के शेयर की बात कर रहे है। क्योंकि हर कंपनी का शेयर प्राइस अलग-अलग होता है जैसे टाइटन कंपनी के 1 शेयर का प्राइस अभी ₹2500 है वहीं रिलायंस कंपनी का शेयर प्राइस अभी ₹2200 है।

Q. शुरुआती लोगों के लिए शेयर बाजार में पैसा कैसे निवेश करें ?

Ans :- अगर आप शेयर मार्केट में नहीं और आपको शेयर मार्केट के बारे में कुछ भी नहीं पता है तो आप Index Fund या Mutual Funds में निवेश करके शुरू कर सकते हैं।

Q. शेयर क्या होता है ?

Ans :- शेयर का मतलब होता है किसी भी कंपनी में आप की हिस्सेदारी। जैसे किसी कंपनी के पास ₹100 है जिसमें से ₹10 आपके हैं तो उस कंपनी के 10% शेयर्स के मालिक ( हिस्सेदार ) आप हुए।

Q. गूगल का शेयर कैसे खरीदें ?

Ans :- गूगल का शेयर खरीदने के लिए आपको IND Money नामी एक ऐप का इस्तेमाल करना पड़ेगा। क्योंकि गूगल भारत की कंपनी नहीं है बल्कि एक अमेरिकी कंपनी है जो अमेरिकी स्टॉक एक्सचेंज में लिस्ट है।

Q. भारत में सबसे महंगा शहर कौन सा है ?

Ans :- भारत में सबसे महंगा शहर MRF कंपनी का है जिसके 1 शेयर की कीमत है लग भाग ₹88000.

Q. शेयर मार्केट में पैसे कहां से लगाए जाते है ?

Ans :- शेयर मार्केट में पैसे स्टॉक एक्सचेंज ( NSE, BSE ) के माध्यम से लगाए जाते है।

शेयर मार्केट में पैसा कैसे लगाएConclusion

शेयर मार्केट मैं पैसे निवेश करके आप अपने भविष्य को उज्जवल बना सकते है साथ ही अगर आप ऐसे शेयर्स को चुने जो डिविडेंड भी देते हो तो बिना कुछ किए उन डिविडेंड से भी आप अच्छा खासा पैसा कमा सकते हैं। किसी भी देश में जो शेयर मार्केट होता है वह उस पूरे देश की Economy में बहुत बड़ा योगदान करती है।

क्योंकि शेयर मार्केट ही वह जगह है जहां से कंपनी अपने लिए पैसेज उठाती है और सफल बनती है। देश में जितने ज्यादा कंपनी होंगी तो उतनी ज्यादा जॉब्स भी होंगी साथ ही कंपनी इस सरकार को टैक्स भी देते हैं।

बाकी मैं उम्मीद करता हूं कि आपको इस लेख में बताई गई सभी चीजों के बारे में अच्छे से समझ में आ गया होगा और अब यह आपके ऊपर है कि आप शेयर मार्केट में पैसे लगाना कब शुरु करेंगे ।

दोस्तों Share Market, Finance, Business Ideas, Loan, आदि के बारे में जानने के लिए आप हमारे Telegram चैनल को ज्वाइन करे। और अगर इस लेख में कुछ भी ऐसा हो जो आपको समझ नहीं आया तो जरूर Comment करके बताएं।

Finoacer.com Telegram
Finoacer.com Telegram

Leave a Comment