SBI Education Loan 2023: एसबीआई से एजुकेशन लोन कैसे लें | ब्याज दर, योग्यता, दस्तावेज़

SBI Education Loan 2023 in Hindi: स्वागत है आपका हमारे ब्लॉग Finoacer.com पर, हमेशा की आज भी हम आपको लोन विषय पर विस्तार से जानकारी देने वाले हैं। 

दोस्तों आज के इस लेख में हम SBI Education Loan के बारे में विस्तार रूप से जानेंगे। यादि आप एक स्टुडेंट है जिसे अपनी पढाई के लिए लोन चाहिए तो ये लेख ख़ास तौर पर आपके लिए ही है। 

क्योंकी आज हम आपको एसबीआई एजुकेशन लोन क्या है, ब्याज दर, योग्यता, दस्तावेज़, और और SBI Education Loan के लिए आवेदन कैसे करें, ये सभी जानकारी प्रदान करने वाले हैं। 

यादि आप एसबीआई एजुकेशन लोन का पुरा लाभ उठाना चाहते हैं तो हमारे इस लेख को अंत तक पूरा जरुर पढ़ें। तो चालिए फिर शूरु करते हैं। 

एसबीआई एजुकेशन लोन क्या होता है | What is SBI Education Loan in Hindi

Table of Contents

“ज्ञान में किए गए निवेश से सबसे उत्तम लाभ प्राप्त होता है।”— बेंजामिन फ्रैंकलीन

दोस्तों बेंजामिन फ्रैंकलीन की ये बात 100% फीसदी बिलकुल सच है। ज्ञान यानि Education पर हम जितना निवेश करेंगे एक दिन हमें उसका लाभ जरुर मिलेगा। 

अगर आप एक सफल जीवन चाहते हैं तो आपको Higher education की जरूरत होगी, लेकिन आज के दौर में महंगाई के कारण, पैसों की कमी की वजह से ज्यादा तर छात्र 10th 12th के बाद ही अपनी पढ़ाई को छोड़ देते हैं। लेकिन आज हम आप सभी छात्रों के लिए एक खुश खबरी ले कर आएं है। 

जो छात्र Higher Education हासिल करना चाहते हैं लेकिन उनके पास पैसे नहीं है तो ऐसे में आप SBI Education Loan in Hindi का लाभ उठा सकते हैं। 

दोस्तों आज के महंगाई वाले दौर में Higher Education हासिल करना हर किसी के बस की बात नही है, इसलिए SBI Bank सभी छात्रों के लिए अपनी एसबीआई एजुकेशन लोन योजना ले कर आई है, जिसके तहत कोई भी छात्र जिसे Higher Education हासिल करने के लिए पैसों की जरुरत है वो एसबीआई एजुकेशन लोन द्वारा लोन ले कर अपनी जरुरत पूरी कर हैं। 

इसे भी पढ़ें :- स्टूडेंट के लिए लोन ऐप | 15+ Best Loan App For Student 2023

SBI Education Loan in Hindi Highlights 2023

लेख का नाम एसबीआई एजुकेशन लोन
Loan का नाम SBI Education Loan 2023 
लोन देने वाली संस्था State Bank Of India 
किस के लिए है भारतीय छात्र 
लोन राशी 20 Lakh to 1.5 Cr 
लोन ब्याज दर 9.05% p.a 
Contact No.1800 425 3800 080-265999901800 11 2211
Websitehttps://sbi.co.in/ 

SBI Education Loan Details in Hindi 2023 | एसबीआई एजुकेशन लोन की जानकारी 2023

SBI Education Loan Details in Hindi 2023 एसबीआई एजुकेशन लोन की जानकारी 2023
SBI Education Loan Details in Hindi 2023

जैसा कि आप लोग जानते हैं की State Bank of India भारत की सभी बड़ी सरकारी बैंकों में से एक है, और यही SBI Bank भारतीय छात्रों को उनकी अधिक पढ़ाई के लिए एसबीआई एजुकेशन लोन प्रदान करती है। बैंक अपने एसबीआई एजुकेशन लोन में 1.5 करोड़ तक का लोन देती है, जिसकी ब्याज दर 7.5% से शूरु होती है, और Loan को चुकाने के लिए अपको 15 वर्ष का समय दिया जाता है। 

दोस्तों यादि आप में से कोई विदेश जा कर पढाई करना चाहता है तो आप एसबीआई एजुकेशन लोन के लिए आवेदन कर सकते हैं, क्योंकी SBI Bank में आपको एजुकेशन लोन की कई योजनाएं देखने को मिला जायेंगी। 

एसबीआई एजुकेशन लोन आवेदन करने के लिए अपको कुछ नियम का पालन कराना होगा अन्नेथा आप इस एजुकेशन का लाभ नहीं उठा पाएंगे। 

इसे भी पढ़ें :-

बंधन बैंक महिला ग्रुप लोन कैसे लें 2023

एक्सिस बैंक महिला ग्रुप लोन योजना

बंधन बैंक बिजनेस लोन अप्लाई कैसे करे ?

SBI Education Loan Interest Rate in Hindi | एसबीआई एजुकेशन लोन ब्याज दर 2023

दोस्तों यादि आप एसबीआई एजुकेशन लोन के लिए आवेदन करना चाहते हैं तो चालिए सब से पहले हम SBI Education Loan Interest Rate के बारे में जानते हैं। 

एसबीआई एजुकेशन लोन ब्याज दर 7.25% प्रति वर्ष से शूरु हो कर 9.65% प्रति वर्ष तक जाती है। एसबीआई एजुकेशन लोन ब्याज दर एसबीआई एजुकेशन लोन के योजनाओं पर निर्भर करता है। जैसा कि हम ने पहले ही आपको ये बताया था की SBI में आपको एजुकेशन लोन की कई योजनाएं मिलती है। जैसा कि आप नीचे तालिका में देख सकते हैं। 

SBI Education Loan YojanaInterest Rate
SBI Education Loan9.05% p.a 
SBI scholar Loan Scheme7.25% p.a to 8.55% p.a 
SBI Global Edvantage Scheme9.05% p.a 
SBI Skill Loan Scheme8.55% p.a 

एसबीआई से कितना एजुकेशन लोन ले सकते हैं | SBI Education Loan in Hindi

दोस्तों अब आपके मन में ये प्रश्न जरूर आता होगा की आख़िर आप को SBI से कितना एजुकेशन लोन मिल सकता है, तो दोस्तों यादि आप अपनी हायर एजुकेशन के लिए लोन लेते हैं तो एसबीआई एजुकेशन लोन द्वारा आपको 20 लाख तक का लोन मिलेगा। 

और अगर आप SBI Education Loan For MBBS and Abroad, या फिर विदेश जा कर अपनी हायर एजुकेशन पूरी करने के लिए लोन लेना चाहते हैं तो आपको 20 लाख से 1.5 करोड़ तक का लोन मिल सकता है। 

एसबीआई एजुकेशन लोन चुकाने की अविधि

दोस्तों जैसा की मैं ने पहले ही अपको बताया है कि जब आप एसबीआई एजुकेशन लोन लेते हैं तो लोन राशि को वापस लौटाने के लिए आपको 15 वर्ष तक का समय दिया जाता है, जो की बाकी बैंकों के मुकाबले में ज्यादा Flexiable है। 

और याद रहे कि लोन को चुकाने की अविध इस बात पर निर्भर है की आप SBI Education Loan Yojana में किस लोन योजना के लिए आवदेन किया है। 

एसबीआई एजुकेशन लोन के लिए पात्रता | SBI Education Loan Eligibility 2023

दोस्तों यादि एसबीआई एजुकेशन लोन के लिए आवेदन करने से पहले एक बार SBI Education Loan 2023 के पात्रता ( Eligibility ) के बारे में जरुर जान लें, ताकि आपको लोन लेते समय किसी भी प्राकार की कोई समस्या ना हो। 

• लोन लेने वाला छात्र भारतीय नागरिक होना चाहिए। 

• लोन लेने के लिए छात्र की आयु 18 से 30 होनी चाहिए। 

• छात्र ने अपनी 10+12th की पढ़ाई पूरी कर ली हो। 

• हायर एजुकेशन या विदेश जा कर पढाई करने के लिए लोन लेना चाहते हों। 

• छात्र पर पहले से ही किसी बैंक का कोई कर्ज नहि होना चाहिए। 

इसे भी पढ़ें :- Wonder Loan App से लोन कैसे ले? | Wonder loan app Review 

एसबीआई एजुकेशन लोन के लिए आवश्यक दस्तावेज़ | SBI education loan documents required 2023

दोस्तों जब आप एसबीआई एजुकेशन लोन के लिए आवेदन करेंगे तो आपको कुछ जरुरी दस्तावेज़ की आवश्यकता होगी, नीचे दिए गए Documents लिस्ट से आप सभी दस्तावेज़ के बारे जानकारी ले सकते हैं। 

Identity Proof

  • Aadhar Card
  • PAN Card
  • Driving Licence
  • Passport
  • Identity Card

Addres Proof

  • Electricity Bill
  • Water Bill
  • Pipe Gas Bill
  • Telephone Bill
  • Driving Licence
  • Aadhar Card
  • Passport

Other Documents

  • Passport Size Photo
  • Previous Loan Details
  • 10th 12th Marksheet

एसबीआई एजुकेशन लोन की योजनाएं 2023 | SBI Education Loan Yojana 2023

दोस्तों एसबीआई एजुकेशन लोन के लिए आवेदन करना इसलिये लाभ दायक है क्योंकी यहां आपको विभिन्न प्राकार के योजनाएं मिलती जिन्हे आप अपने जरुरत अनुसार सेलेक्ट कर सकते हैं। 

नीचे एसबीआई एजुकेशन लोन की योजनाएं नियम लिखित हैं, आईए अब हम SBI Education Loan Yojana 2023 के बारे में विस्तार से जानते हैं। 

  • SBI Education Loan Scheme
  • SBI Global Edvantage Scheme
  • SBI scholar Loan Scheme
  • SBI Takeover of education Loan Scheme
  • SBI Skill Loan Scheme

1. SBI Education Loan Scheme in Hindi

दोस्तों एसबीआई अपने इस लोन योजना के तहत उन छात्रों को लोन प्रदान करती है जो Higher Education हासिल करना चाहते हैं लेकिन उनकी आर्थिक स्थिति उतनी अच्छी नहीं है। 

साथ ही SBI Education Loan Scheme का उपयोग Higher Education और विदेश की पढाई के लिए भी किया जा सकता है। 

लोन राशि:- एसबीआई एजुकेशन लोन के तहत आप आपको 7.5 लाख रुपए मिलते हैं। 

लोन की अविध:- यादि आप एसबीआई एजुकेशन लोन के आवेदन करते हैं तो लोन को रिपेमेंट करने के 15 वर्षी तक का समय दिया जाता है। 

लोन ब्याज दर:-दोस्तो इस एसबीआई एजुकेशन लोन योजना में आपको 9.05% प्रति वर्ष का ब्याज दर दीया जाता है। 

प्रोसेसिंग शुल्क:- दोस्तों एसबीआई एजुकेशन लोन में 20,000 तक कोई प्रोसेसिंग शुल्क नहीं है परंतु 20 हजार से अधिक लोन राशि पर आपको 1000 रूपिये प्रोसेसिंग शुल्क देना होगा। 

इसे भी पढ़ें :- NeoGrowth App Business loan Review in Hindi |Neo Growth App से loan कैसे ले

2. SBI Global Edvantage Scheme

जो छात्र अपनी पढाई को आगे बढ़ाना चाहते हैं वो SBI Global Edvantage Scheme का लाभ उठा सकते हैं। 

एसबीआई एजुकेशन लोन के इस योजना में एसबीआई बैंक लोन आवेदन की प्रक्रिया को तेज कर देती है, जिससे कि छात्र को जल्दी से लोन मिल सके। 

लोन राशि:- इस योजना के तहत छात्र को 20 लाख से 1.5 करोड़ तक का लोन दीया जाता है, जिससे कि छात्र अपनी पढाई देश और विदेश में आसानी से कर सकें। 

लोन की अविध:- एसबीआई अपने इस योजना में आपको EMI द्वारा 15 सालों में लोन को चुकाने की सुविधा प्रदान करता है। 

लोन ब्याज दर:- दोस्तों एसबीआई एजुकेशन लोन की इस योजना में आपको 9.5% प्रति वर्ष का ब्याज दर मिलता है। 

इसे भी पढ़ें :- FoxPay Loan App से लोन कैसे ले? 2022 | FoxPay Loan App review in Hindi

3. SBI Scholar Loan Scheme 

दोस्तों एसबीआई एजुकेशन लोन की इस योजना में बैंक छात्रों को उनके संस्थान के ग्रेड अनुसार लोन प्रदान करती है, और इसमें आपको 40 लाख तक का लोन प्रदान किया जाता है l

CategoryMaximum Loan Amount
List AARs. 40 Lacs
List ARs. 20 Lacs
List BRs. 20 Lacs
List CRs. 7.5Lacs

4. SBI Takeover of education Loan Scheme

भारतीय छात्रों की एजुकेशन कैरियर को बहुत सिक्योर करने के लिए एसबीआई ने इस लोन योजना को लागू किया है। जिसके तहत यदि आप ने किसी अन्य बैंक या संस्था से अधिक ब्याज दर पर लोन ले रखा है तो आप उसे बदल कर एसबीआई ला सकते हैं। 

और इस तरह से आप अपनी Monthly EMI को कम कर सकते हैं साथ ही एसबीआई से एसबीआई एजुकेशन लोन भी ले सकते हैं। 

लोन ब्याज दर:- एसबीआई अपने इस एजुकेशन लोन में 9.05% प्रति वर्ष की ब्याज दर देता है। 

प्रोसेसिंग फीस:- शून्य

लोन की अविध:- यहां भी एसबीआई आपको लोन को चुकाने के लिए 15 वर्ष का समय देता है। 

इसे भी पढ़ें :- SBI Mudra Loan Online Apply 2022: SBI दे रही है 5 मिनट मे 50,000 का लोन

5. SBI Skill Loan Scheme

जो छात्र व्यापार में अपना कैरियर बना कर सफल होना चाहते हैं, या वो छात्र जो Money Making Skills सीखना चाहते हैं तो ये लोन स्कीम उनके लिए है। 

लोन राशि:- एसबीआई एजुकेशन लोन की इस योजना में आपको 5000 से 1.5 लाख तक का लोन मिलता है। 

प्रोसेसिंग फीस:- कोई नहीं

लोन ब्याज दर:- SBI Skill Loan Scheme में आपको 8.55% प्रति वर्ष का ब्याज दर मिलता है। 

लोन अविध:- लोन राशि को वापस लौटाने के लिए आपको 7 वर्ष का समय दिया जाता है। 

इसे भी पढ़ें :- How To Apply Mudra Loan In SBI: बिना किसी दस्तावेज के 5 मिनट मे 50,000 का लोन

एसबीआई एजुकेशन लोन की विशेषताएं और लाभ | Benefit of SBI Education Loan 2023

दोस्तों यादि हम एसबीआई एजुकेशन लोन की विशेषता की बात करें तो एसबीआई एजुकेशन लोन के कई लाभ हैं, आईए अब हम इसके विशेषता और लाभ के बारे में जानते हैं। 

  • दुसरे बैंकों के मुकाबले में आपको यहां एजुकेशन लोन की कई प्राकार मिलते हैं। 
  • एसबीआई एजुकेशन लोन में आपको अधिक तम 1.5 करोड़ तक का लोन मिलता है।
  • एसबीआई Girls Students की लोन ब्याज दर पर 0.50% का छूट देती है। 
  • भारतीय एजुकेशन लोन पर कोई भी प्रोसेसिंग फीस नहीं है जबकि विदेश एजुकेशन पर 10,000 का प्रोसेसिंग फीस है। 
  • दोस्तों एसबीआई आपको 15 वर्ष का समय देती है लोन को वापस लौटाने के लिए। 
  • एसबीआई एजुकेशन लोन की सब से ख़ास बात यही है कि यहां ज्यादा तर चीज़ें डिजिटल है। 
  • दोस्तों यहां आपको लोन Takeover करने का भी अच्छा ऑप्शन मिलता है जिससे कि आप कम ब्याज दर वाली EMI Loan ले सकते हैं। 

इसे भी पढ़ें :- INDmoney Loan App se loan kaise 2023 | INDmoney Loan App review in Hindi

एसबीआई एजुकेशन लोन अप्लाई ऑनलाईन 2023 | SBI Education Loan Apply Online 2023

अब तक हम ने एसबीआई एजुकेशन लोन से जुड़ी सभी जानकारी तो हसिल करली, तो चालिए अब हम एसबीआई एजुकेशन लोन के लिए आवेदन कैसे करना है इस बारे में जानते हैं। 

दोस्तों एसबीआई एजुकेशन लोन के लिए आप दो तरह से आवेदन कर सकते हैं, ऑनलाइन और ऑफलाइन। 

एसबीआई एजुकेशन लोन अप्लाई ऑनलाईन

  • सब से पहले आपको SBI की ऑफिशियल वेबसाइट https://sbi.co.in/  पर जाना है। 
  • ऑफिशियल वेबसाइट पर आप एजुकेशन लोन सर्च करें, और अपको जिस लोन के लिए आवेदन करना है, उसे Select कर लें। 
  • Loan Scheme को सेलेक्ट करने के बाद आपके सामने एक फॉर्म खुलेगा। 
  • फॉर्म में आपको अपनी डीटेल्स और कॉन्टैक्ट नंबर देना है। 
  • फॉर्म को सबमिट करने के बाद आपको कुछ दिन इंतजार करना है। 
  • बैंक अधिकारी आपके पास आए गा और आप की लोन आवेदन की प्रक्रिया को पुरा करेगा। 

एसबीआई एजुकेशन लोन अप्लाई ऑफलाइन

  • एसबीआई एजुकेशन लोन ऑफलाइन आवेदन करने के लिए सब से पहले आप किसी नजदीकी बैंक ब्रांच में जाएं। 
  • बैंक अधिकारी से संपर्क करें, वो आपको एजुकेशन लोन से जुड़ी सभी जानकारी देगा। 
  • आप अपने जरुरत अनुसार अपना लोन सेलेक्ट कर लें। 
  • अपने साथ सभी दस्तावेज़ को जरुर ले कर जाएं। 
  • बैंक अधिकारी आपको लोन फॉर्म देगा जिसे पुरा भर आप बैंक अधिकारी को वापस सबमिट कर दें। 
  • इसके बाद आपकी जानकारी और लोन को वेरीफाई किया जाएगा। 
  • और लोन राशि आपके बैंक खाते में आसनी से आ जायेगी। 

इसे भी पढ़ें :- Kreditpe app se loan kaise le | Kreditpe app review in Hindi

एसबीआई एजुकेशन लोन कॉन्टैक्ट नंबर | SBI Education Loan Contact Number 

दोस्तों यादि आपको एसबीआई एजुकेशन लोन 2023 से जुड़ी अधिक जानकारी प्राप्त करनी हो या लोन के विषय में कुछ पूछना हो तो नीचे दिए गए Contact Details द्वारा आप संपर्क कर सकते हैं। 

Toll Free No:- 1800 425 3800 

                       080-26599990

                       1800 11 2211

SBI Education Loan EMI Calculator in Hindi

दोस्तों यदि आप एसबीआई एजुकेशन लोन ऑफलाइन अप्लाई करना चाहते है, या फिर आप को एसबीआई एजुकेशन लोन में रूचि है तो मेरी तरफ से आपको ये मशवरा है की आप एसबीआई एजुकेशन लोन लेने से पहले SBI Education Loan EMI Calculator का उप्योअग जरुर करें |

यदि आप SBI Education Loan EMI Calculator का उपयोग करते है तो आप अपने लोन राशी की गणित अच्छे से कर पाएंगे, क्यूंकि इसके उपयोग से आप ये Calculate कर सकते है की आपके लोन राशी की ब्याज दर कितनी है और, लोन को वापस करते समय आपको कितने रुपये देने है |

SBI Education Loan 2023 FAQ

Q. स्टूडेंट लोन का ब्याज कितना है?

Ans: यदि आप SBI बैंक से एजुकेशन लोन लेते है तो यहाँ आपको 9.05% प्रति वर्ष का ब्याज दर मिलेगा |

Q. एजुकेशन लोन कौन सा बैंक देता है?

Ans: भारत में लग भाग सभी बैंक आपको एजुकेशन लोन देती है |

Q. कौन सा बैंक एजुकेशन लोन पर सबसे कम ब्याज देता है?

Ans: State Bank of India सब से सस्ता Education Loan देती है |

SBI Education Loan 2023 Conclusion

दोस्तों आज के इस लेख SBI Education Loan 2023 में हम ने आपको एसबीआई एजुकेशन लोन 2023 से जुडी सभी जानकारी दी जैसे की एसबीआई एजुकेशन लोन क्या है ?, SBI Education Loan 2023 Interest rate, Eligibility, और एसबीआई एजुकेशन लोन के लिए आवेदन कैसे करें |

में आशा करता हूँ की आपको हमारें इस लेख में सभी जानकारी समझ आई होगी यदि आपको एसबीआई एजुकेशन लोन 2023 के विषय में कुछ पूछना हो तो आप मुझे Comment जरुर करें | और इसी तरह की जानकरी हासिल करने के लिए अभी ज्वाइन करें हमारें Telegram Channel को |

WhatsApp Image 2023-01-08 at 5.53.38 PM

Leave a Comment