Rakesh Jhunjhunwala Success Story in Hindi | राकेश झुनझुनवाला की कहानी

Rakesh jhunjhunwala success story, Rakesh jhunjhunwala portfolio 2022, Rakesh jhunjhunwala news today, Death reason, death cause, Net worth, Family, wife, Rakesh jhunjhunwala airlines

Rakesh jhunjhunwala जो भारत के सब से सफल इन्वेस्टर थे, जिन्हे लोग ” भारत के वारेन बुफेट ” और ” Big Bull ” के नाम से जानते हैं । वो एक स्टॉक मार्केट इन्वेस्टर के साथ साथ ट्रेडर भी थे। 

जिन्हो ने 5000 रूपये से 46,000 कड़ोड़ तक का सफर तय किया जिस वजह से Forbes के लिस्ट के अनुसार भारत के 36th और दुनिया के 438th सब से रईस वेयक्ति बने। यही वजह है के आज ये लाखो युवा Investors के लिए एक मिसाल बन गए है । 

आइए जानते है Rakesh jhunjhunwala की success story, Net Worth, Biography, Family, Portfolio, Death Cause के बारे में। 

Rakesh jhunjhunwala कोन है । Who is Rakesh jhunjhunwala 

rakesh-jhunjhunwala-success-story
rakesh-jhunjhunwala-success-story

Rakesh jhunjhunwala भारत के एक दिग्गज इन्वेस्टर, और ट्रेडर थे जिन्हे लोग भारत के ” वारेन बफेट ” और ” बिग बुल ” के नाम से जानते हैं। इसके अलावा राकेश झुनझुनवाला एक Chartered Accountant भी थे। यह Akasa Air कंपनी के Co-owner भी है, जो हाल ही में शुरू की गई थी। राकेश झुनझुनवाला को भारत के स्टॉक मार्केट का किंग भी कहा जाता है। राकेश झुनझुनवाला प्रोडूसर भी रह चुके है साथ ही वो Rare Enterprises के मालिक भी थे |

Rakesh jhunjhunwala जीवनी । Biography of Rakesh jhunjhunwala

भारत के सब से बड़े इन्वेस्टर Rakesh Jhunjhunwala का जन्म 5 जुलाई 1960 को हैदराबाद (Telangana) में हुआ था। Rakesh Jhunjhunwala की फैमिली एक राजस्थानी फैमिली से थी, लेकिन उनके पिता राधेस्यामजी झुनझुनवाला मुंबई में एक Income Tax Officer थे जिस वजह से Rakesh Jhunjhunwala का बचपन मुंबई में ही गुजरा।

Rakesh Jhunjhunwala ने Sydenham collage मुंबई से अपनी कॉमर्स की पड़ाही पूरी की और 1985 में Institute of Chartered Accountant of India से CA passed किया।

राकेश झुनझुनवाला ने जब अपनी CA की पढाई पूरी करली तब उन्हों ने अपने पिता से शेयर बाज़ार में निवेश करने के लिए पैसे मांगे मगर उनके पिता ने पैसे देने से साफ़ साफ़ मना कर दिया और राकेश को ये भी कह दिया की वो अपने दोस्तों से भी पैसे नही लेंगे |

लेकिन राकेश भी कहा हार मानने वाले थे वो भी अपने जिद पर अड़े रहे और 1985 में शेयर बाज़ार में अपना कदम रखा | और इस मजबूती के साथ इन्हों ने अपने कदम जामये की आज हम इन्हें भारत के ” वारेन बुफेट ” और ” बिग बुल ” कके नाम से जानते है |

दोस्तों राकेश का मानना था की हमें अपने जीवन में हमेशा अपनी गलतियो से सीखते रहना चाहिए | इनके अनुसार एक निवेशक को गिरगिट की तरह होना चाहिये और उसे खुद पर भरोसा होना चाहिए |

Real NameRakesh Jhunjhunwala
Nickname / TitleBig Bull, भारत के वारेन बुफेट
Date of Birth5 July 1960
Birth PlaceHyderabad, Telangana, India
CollegeSydenham College of Commerce and Economics
UniversityThe Institute of Chartered Accountants of India
EducationB.com, Chartered Accountant
ProfessionInvestor
NationalityIndian
Net Worth$5.8 Billion
Age62 years
Date of Death14 August 2022
Place of DeathMumbai, Maharashtra

Rakesh jhunjhunwala का परिवार । Rakesh jhunjhunwala Family 

Father’s NameRadheshyamji Jhunjhunwala
Mother’s NameUrmila Jhunjhunwala
Wife’s NameRekha Jhunjhunwala
Son’s NameAryaman Jhunjhunwala, Aryavir Jhunjhunwala
Daughter NameNishtha Jhunjhunwala
Sibling’s name Raju Jhunjhunwala, Rajesh Jhunjhunwala

Rakesh jhunjhunwala wife | Rekha Jhunjhunwala

Rekha Jhunjhunwala एक स्टॉक मार्केट इन्वेस्टर है,जो दोनो ने 1987 में विभा की थी। अपने पति की तरह रेखा की भी कई कंपनियों में स्टॉक है,जो हाल ही में शुरू हुई विमानन कंपनी Akasa Air में भी राकेश झुनझुनवाला की पत्नी रेखा झुनझुनवाला सबसे बड़ी हिस्सेदार है। Akasa Air में इन दोनो की कुल हिस्से दारी लग भग 45.97 फीसद है।

Rakesh Jhunjhunwala ने 2003 में अपनी खुद की स्टॉक ट्रेंडिंग फर्म जो के Rare Enterprises शुरू की। इस कंपनी का नाम इन दोनो के नाम से मिलकर बनी है। Ra यानी राकेश और Re मतलब के रेखा झुनझुनवाला है |

Rakesh jhunjhunwala Health 

Rakesh jhunjhunwala Health राकेश झुनझुनवाला की सेहत की बात करे तो वो 62 वर्ष के हो चुके थे और उनकी दोनों किडनी ख़राब हो चुकी थी इसके अलावा भी राकेश को कई बीमारियाँ थी जिस वजह से उनकी सेहत दिन बा दिन ख़राब होती जा रही थी | हाई सुगर होने की वजह से उनके पैरो में समस्या थी जिस वजह वो व्हील चेयर का उपयोग कर रहे थे | आप इसी बात से अंदाज़ा लगा सकते है की उनकी सेहत की स्तिथि ज्यादा अच्छी नही थी |

Rakesh jhunjhunwala Success story in Hindi

Rakesh Jhunjhunwala ने अपने Share Merket करियर की शुरवात CA (Chartered Accountant) बनने के बाद शुरू की थी। शुरू में पैसे न होने के कारण राकेश झुनझुनवाला ने दूसरे लोगों से पैसे उधार में लेकर Share Market में निवेश करना शुरू किया था।

Rakesh Jhunjhunwala ने अपनी सबसे पहली इन्वेस्टमेंट Tata Tea नामी कंपनी में की थी, उन्होने इस कंपनी के 5000 शेयर 43 रूपए प्रति शेयर के हिसाब से खरीदे और 3 महीने बाद उन शेयर की कीमत 43 रूपए से बढ़ कर 143 रूपए हुई तो उन्होंने सही मौके को देखते हुए अपने शेयर को बेच दिया और शेयर बाजार में अपना पहला मुनाफा कमाया।

फिर वक्त गुजरने के साथ साथ राकेश झुनझुनवाला ने और भी कई अन्य कंपनी में निवेश किया और मुनाफा कमाया।

Rakesh Jhunjhunwala एक ऐसे इन्वेस्टर है जिन्हो ने Harshad Mehta के समय में भी मुनाफा कमाया था। जो के एक बहुत बड़ी बात है क्योंके उस समय में शेयर बाजार में एक बहुत बड़ा scam हुआ था, जिसे हम 1992 scam या Harshad Mehta scam के नाम से जानते है।

Rakesh Jhunjhunwala की जिंदगी का सबसे सफल इन्वेस्टमेंट Titan company में निवेश करना था। Titan कंपनी में उन्होने 6 करोड़ shares 3 रूपए प्रति शेयर के हिसाब से खरीदे जिनकी कीमत आज यानी 2022 में बढ़ कर लग भग 2500 रूपए प्रति शेयर हो गई है।

Rakesh jhunjhunwala Net Worth 

Rakesh jhunjhunwala Net Worth, दोस्तों अगर राकेश झुनझुनवाला की total net worth की बात करे तो Forbes की रिपोर्ट के अनुसार इनकी कुल net worth 5.8 billion US डॉलर जो भारतीय रुपये में 46,000 कड़ोड़ होते है | इन्हों ने 5000 रुपये से 46,000 कड़ोड़ तक का सफ़र तये किया था |

Total Net Worth$5.8 Billion
Net Worth in Indian rupees46,000 Cr
Monthly income & Salary100 Cr +
Annual income1120 Cr +

Rakesh jhunjhunwala portfolio | राकेश झुनझुनवाला शेयर लिस्ट

Rakesh jhunjhunwala latest portfolio : दोस्तों यदि आप राकेश झुनझुनवाला का पोर्टफोलियो ( Rakesh jhunjhunwala portfolio ) के बारे में जानना चाहते है तो आप निचे दिए गए लिस्ट को देख सकते है |

StocksHolding Values ( RS )QTY HeldJune 2022 Change %June 2022 Holding %
Escorts Kubota Ltd.307.8 Cr1,830,388New1.4%
Anant Raj Ltd.67.6 Cr10,000,0000%3.4%
Agro Tech Foods Ltd.156.5 Cr2,003,2530%8.2%
Canara Bank822.5 Cr35,597,4000%2.0%
Crisil Ltd.1,301.9 Cr4,000,0000%5.5%
Edelweiss Financial Services Ltd.86.4 Cr15,125,0000%1.6%
Fortis Healthcare Ltd.898.9 Cr31,950,0000%4.2%
Indian Hotels Company Ltd.816.3 Cr30,016,9650%2.1%
Jubilant Pharmova Ltd.377.2 Cr10,770,0000%6.8%
Karur Vysya Bank Ltd.229.9 Cr35,983,5160%5.6%
Man Infraconstruction Ltd.40.0 Cr4,500,0000%1.2%
Orient cement Ltd.28.5 Cr2,500,0000%1.2%
Prozone Intu Properties Ltd.7.7 Cr3,150,0000%2.1%
Rallis India Ltd.428.8 Cr19,068,3200%9.8%
Tata communication Ltd.336.6 Cr3,075,6870%1.1%
Titan Company Ltd.11,086 Cr44,850,9700%5.1%
Wockhardt Ltd.71.0 Cr3,000,0050%2.1%
Va Tech Wabag Ltd.124.2 Cr5,000,0000%8.0%
Dishman carbigen Amcis Cr57.3 Cr5,000,0000%3.2%
Bilcare Ltd.12.8 Cr1,997,9250%8.5%
Metro Brands Ltd.3,348.8 Cr39,153,6000%14.4%
Aptech Ltd.225.0 Cr9,668,8400%23.4%
Fedral Bank Ltd.839.0 Cr75,721,0600%3.6%
Jubilant Ingrevia Ltd.358.7 Cr7,520,0000%4.7%
Geojit Financial services Ltd.84.8 Cr18,037,5000%7.5%
Star Health and Allied Insurance Company Ltd.7,017.5 Cr100,753,9350%17.5%
Nazara Technologies Ltd.423.5 Cr6,588,620-0.1%10.0%
Tata Motors Ltd.1,731.1 Cr36,250,000-0.1%1.1%
Indiabulls Housing Finance Ltd.68.6 Cr5,500,000-0.1%1.2%
D B Realty Ltd.13.1 Cr1,751,233-0.1%4.5%
Delta Corp Ltd.30.8 Cr5,000,000-0.1%1.9%
NCC Ltd.505.2 Cr78,333,266-0.2%12.6%

Rakesh jhunjhunwala death cause

रिपोर्ट्स के मुताबिक Rakesh jhunjhunwala की दोनो किडनी ( Rakesh jhunjhunwala Diesease ) खराब हो गई थी जिस वजह से इनका हमेशा डायलिसिस चल रहा था। इसके अलावा भी Rakesh jhunjhunwala को कई बीमारियां थी ।

इन्हे हाई शुगर भी था जिस वजह से इनके पैरों में भी समस्या थी । कुछ ही हफ्ते पहले इन्हे हस्पताल से डिस्चार्ज किया गया था, और Sunday 14, August की सुबह मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्पताल में इन्हों ने अपनी जिंदगी की आखरी सांस ली और इस दुनिया से अलविदा कह गए ।

Conclusion

दोस्तों आशा करता हूँ की राकेश झुनझुनवाला की Success Story आपको अच्छी लगी होगी और आपको राकेश झुनझुनवाला की ज़िन्दगी से बहुत कुछ सिखने को भी मिला होगा | दोस्तों इस लेख को अपने दोस्तों के साथ भी शेयर करे ताकि इन्हें राकेश झुनझुनवाला की Success Story के बारे में पता चले |

Leave a Comment