10 Best Online Business Ideas in Hindi | घर बैठे करे ऑनलाइन बिज़नेस

  

तो दोस्तों मैं ये समझ सकता हु के आपने online business ideas in hindi क्यों search किया है ?इसका सीधा जवाब है ” covid – 19 की वजह से online world ( Digitalization ) में तेजी ।

आपका ये search करना सही भी है क्योंकि आज कल हर कोई चाहे कोई बड़ा बिजनेस हो या छोटा बिजनेस सभी ऑनलाइन में बदल रहे है ।

अब आपके मन में ये बात भी जरूर आ रही होगी के अभी तो ये online world नया है लेकिन अगर सही वक्त में हमने इसमें डुबकी नही लगाई मतलब के सही वक्त में इस ऑनलाइन वर्ल्ड में शामिल नहीं हुए तो कही फिर देर न हो जाए ।

डरिए मत ! 

  आपके इसी बात को ध्यान में रखते हुए मैं आपको आपके इस पोस्ट Online business ideas in hindi की मदद से कुछ ऐसे जबरदस्त online business ideas in Hindi के बारे में बताऊंगा जिनके बारे में जान कर शायद आपकी जिंदगी को एक मकसद मिल जाए और हो सकता है के आपके मन में ऑनलाइन बिजनेस को ले कर और ज्यादा दलचस्पी जाग जाए ।

online-business-ideas-Hindi
Online business ideas in Hindi Infographic image

10  best online business ideas in hindi 

आज के मौजूदा देर में जो जो online business बोहोत ज्यादा चर्चे में है और बोहोत ही ज्यादा जल्दी grow हो रहे है उन्ही सब बिजनेस में से 10 सबसे अच्छे Online business ideas को हमने अपने पोस्ट ( Online business ideas in hindi )  के जरिए आपके सामने पेश किया है ।

1 . E – Commerce 

 E – Commerce का मतलब होता है अपने प्रोडक्ट को ऑनलाइन बेचना । जैसा के हमलोग ये बात जानते है के Amazon , Shopify जैसे बड़े बड़े websites में जो products होते है जिन्हे आप और मैं खरीदते है वो प्रोडक्ट्स भी हमारे और आपके जैसे आम इंसान ही बनाते और बेचते है ।

 अगर आप ये E – Commerce का बिजनेस शुरू करना चाहते हो तो आपको कुछ बातों का खायाल रखना पड़ेगा |

    1. क्या प्रोडक्ट बेचना है ।

    2. प्रोडक्ट को घर में बनाना है या कही और से खरीद कर बेचना है ।

    3. प्रतियोगी ( compettitor ) कोन है पता करना।

    4. सही कीमत रखना है प्रोडक्ट के लिए ।

    5. प्रोडक्ट की क्वालिटी ( quality ) अच्छी होनी चाहिए ।

    6. ऑनलाइन पेमेंट सिस्टम ( Online payment system ) सही होनी चाहिए ।

Note :-  पूरे E – Commerce के बिजनेस मे सबसे ज्यादा पैसे खर्च inventory, pakaging , delivery और  marketing में ही होती है | हो सकता है के E – Commerce में थोड़ी पूंजी की लागत को देख कर आप सोच रहे होंगे के हमारे लिए तो ये ऑनलाइन सामान बेचना है ही नही । लेकिन मैं ये कहूंगा के आप अपना दिल छोटा मत किज्ये क्योंकि Drop shipping एक ऐसा बिजनेस model है जिसके जरिए आप बोहोत ही कम पैसो में ऑनलाइन सामान बेच सकते हो ।

2 .  Drop shipping

अब E – Commerce के बारे में जानने के बाद हम लोग  Online business ideas in hindi में  जानेंगे ड्राप शिपिंग ( drop shipping ) के बारे में ।

Drop shipping एक ऐसा बिजनेस आइडिया है जिसमे आपको कोई ज्यादा पैसे खर्च करने की जरूरत नहीं पड़ेगी क्योंकि आप खुद का प्रोडक्ट नही बेचेंगे बल्के किसी और का प्रोडक्ट बेचेंगे और वो आदमी आप जिस का प्रोडक्ट बेचेंगे वो  supplier  कहलाए गा ।

इस Drop shipping के बिजनेस में आपका काम होगा E – Commerce वेबसाइट में अपना एक स्टोर बनाना । फिर आपको अपने उस supplier से बात करना होगा जो आपको अपना प्रोडक्ट देगा बेचने के लिए फिर उसके प्रोडक्ट को अपने बनाए हुए स्टोर में लिस्ट करना होगा । बस बाकी आपसे उस प्रोडक्ट की जितनी अच्छी marketing हो सके आप कर डाले ।

 बाकी उस प्रोडक्ट को बनाना , रखना ( store ) करना , packing करना और delivery करना सब आपके supplier का काम है और आप अपने supplier की जितनी ज्यादा sales कराओगे तो आपको उतना ज्यादा commission मिलेगा लाभ के तौर पर ।

3 .  Blogging

अब Online business ideas in hindi में हमलोग जानेंगे एक बोहोत ही दिलचस्प बिजनेस के बारे में  जिसका नाम blogging है  ।

यू तो ब्लॉगिंग का सीधा सा मतलब होता है लोगों को किसी खास विषय के बारे में संपूर्ण ज्ञान या जानकारी देना और उस दिए हुए जानकारी के जरिए पैसे कमाना ।

लेकिन ब्लॉगिंग से पैसे कमाने का सिर्फ यही एक तरीका नही है और भी बोहोत से तरीके है जिनमे से कुछ के बारे में मैं आपको बताना चाहूंगा ।

  1. Google adsense

 • अपने website पे ads लगाए ।

 2.  Affiliate marketing

•  Affiliate programs से जुड़ना ।

 3. Sponsored post लिखे

    •  अपने ब्लॉग के जरिए किसी brand के products के बारे में लिख कर पैसे कमाए ।

 4. Online course बेचे

    • अपने ब्लॉग के जरिए courses को बेचे ।

5.  E – Books को बना कर बेचे 

6.  Digital products बेचे 

 7.  Physical products बेचे 

और भी कई दूसरे तरीके होते है जिनका इस्तेमाल करके आप पैसे कमा सकते हो लेकिन ये तो बात रही ब्लॉग के जरिए से सिर्फ पैसे कमाने की । 

 अगर ब्लॉग में आप सही से वक्त दे तो आप अपने आपको एक ब्रांड ( brand ) बना सकते हो अपने खुदके प्रोडक्ट्स ( products) , कोर्सेस ( courses ) , और सेवा (services ) बेच सकते हो जिससे आप अपने ब्लॉग का  इस्तेमाल करके अपना खुदका Online business खड़ा कर सकते हो । 

4. Affiliate marketing 

एफिलिएट मार्केटिंग एक ऐसा Online business idea in Hindi है जिसकी मदद से आप बोहोत पैसे कमा सकते हो । और इस बिजनेस को करने के लिए आपके पास खुदका प्रोडक्ट हो ऐसा जरूरी नहीं है ।

वैसे तो Affiliate marketing का मतलब होता है दूसरों के products को प्रमोट ( promote ) करके अपने  टारगेट ऑडियंस ( target audiance ) को बेचना और पैसे कमाना कमीशन ( commission ) को शकल में ।

  •    Affiliate marketing दो तरह से की जा सकती है ।

                1. Organic     ( फ्री में )

                2.  Paid     ( पैसे लगा कर )

Organic 

एफिलिएट मार्केटिंग को ऑर्गेनिक मतलब फ्री में करने के लिए आपके पास एक सफल blog या फिर youtube channel या कोई और social media का एक सफल account होना चाहिए जिस अकाउंट की पोहोच बोहोत दूर तक हो ।

Paid 

एफिलिएट मार्केटिंग को पैड तरीके से करने के लिए आपको google ads या फिर facebook ads , instagram ads का इस्तेमाल करना होगा और थोड़ा स्ट्रेटजी ( strategy ) के साथ करना होगा ।

Note:-  Affiliate marketing पैड तरीके से करने के लिए आपको ads चलाने होंगे जिनके लिए आपके बोहोत पैसे भी लग सकते है इसलिए थोड़ा सोच समझ कर पैसे लगाए । और हो सके तो कोई कोर्स ( course ) कर लेना पैड   एफिलिएट मार्केटिंग को ले कर ।

5. Online course selling

Online business ideas in hindi में अब बारी है एक बोहोत ही ज्यादा growing business idea को जिसका नाम है online course selling ।

आज के इस दौर में अगर आप किसी भी स्किल ( skill ) को जानते हो अच्छे से तो मैं आपको बता दू के वो स्किल आपके लिए एक संपत्ति ( asset ) है जिससे आप बोहोत लाभ उठा सकते हो ।

आप अपने उस स्किल को एक कोर्स ( course ) की शकल दे सकते हो और फिर उस कोर्स को भोहित से online learning websites जैसे Udemy , Coursera और भी दूसरे दूसरे वेबसाइट्स पे बेच सकते हो । 

 आपका एक ऑनलाइन कोर्स बनाना और उस कोर्स को बेचने का एक बोहोत बड़ा फायदा ये होता है के आपने सिर्फ एक ही बार मेहनत की उस कोर्स को बनाने में लेकिन उससे आपको फायदा बार बार मिलता रहेगा । जितना ज्यादा कोर्स sell होगा आपको उतना ही ज्यादा फायिदा होगा ।

6. YouTube channel

आजके इस दौर में लोगो को video content बोहोत पसंद आता है कोई हसी मजाक के वीडियो देखता है तो कोई घूमने फिरने के इसी तरह लोग और भी बोहोत से प्रकार के वीडियो देखते है जैसे vlog , facts और रहस्य और पढ़ाई की वीडियो वगैरा वगैरा ।

यही सब जो मैने अभी आपको ऊपर बताया है vlog , facts , हसी मजाक ( comedy ) इन सभी को  ( niche ) कहते है ।

सबसे पहले आपको अपने लिए एक अच्छा सा नीचे ढूंढना पड़ेगा जिस में ज्यादा प्रतियोगी ( competitor ) ना हो ।  Tech जो नीचे होता है इसमें बोहोत ज्यादा ही competition होती है तो ऐसे नीचे से दूर रहे ।

 आप इन सब निचेस से भी अपने you tube चैनल को शुरुआत कर सकते है ।

        1. Finance

        2. Beauty 

        3. Travelling

7. Freelancing 

फ्रीलांसिंग का मतलब होता है किसी स्किल को सीख कर खुद के लिए काम करना और आपका कोई boss नही होगा जिसका आपको नियम मानना पड़े । 

 फ्रीलांसिंग एक बोहोत ही बड़ा विषय है जिस में बोहोत से online business ideas शामिल होते है । मैं आपको उस सब के नाम बताता हु ।

  1.   Graphic Design 
  2.   Website Design
  3.   Web Development 
  4.   App Development 
  5.   Video Editing
  6.   SEO Service
  7.   Content writing 
  8.   Teaching
  9.   Copy Writing     
  10.   Voice over    

और भी बोहोत से स्किल्स होते है जिनको सीख कर आप अपने फ्रीलांसिंग के सफर को शुरू कर सकते है और जब आप अपने स्किल में बोहोत ज्यादा अच्छे हो जाए तो अपने साथ नए नए लोगों को जोड़ कर अपने फ्रीलांसिंग के  बिजनेस का निर्माण करे।

जैसे अगर आप पहले website design करते थे तो अब वेबसाइट डिजाइन के बारे में सब कुछ जानने के बाद आप अपने लिए लोगों को  hire  कर सकते हो और बड़े बड़े projects को कर सकते हो और सभी लोग उस प्रॉजेक्ट को आपके under में करेंगे ।

8. Amazon FBA

अमेजन जब का फुल फॉर्म होता है ( Fulfillment By Amazon ) और ये एक बोहोत ही जबरदस्त online business idea है ।

Fulfillment By Amazon  एक प्रकार की सेवा है amazon कंपनी के द्वारा जिसके मुताबिक businusses या आम आदमी लोग अपने अपने प्रोडक्ट्स को amazon के website में list करते है और अपने उन सभी लिस्ट किए हुए प्रोडक्ट्स को amazon fulfillment center में भेज देते है ।

और जब कभी भी कोई customer आपके प्रोडक्ट्स को खरीदता है तो amazon वाले आपके प्रोडक्ट्स को   packing , labelling और अन्य सभी चीजों को पूरा   करके आपके customer तक पोछा देते है और आपको कुछ करने की जरूरत भी नहीं पड़ती है ।

9. SEO SERVICE

SEO ( Search engine optimization ) एक ऐसा online business idea है जो प्रति दिन अपनी शाखें फैलाता जा रहा है मतलब की grow होता ही जा रहा है और हो ।

SEO का मतलब होता है अपने website को google में  No. 1  rank करवाना है आप अगर इस स्किल को अच्छे से सीख ले और एक expert बन जाए तो आप अपने खुदके वेबसाइट को भी रैंक कर पाएंगे और दूसरों के वेबसाइट को भी रैंक करके बोहोत पैसे कमा पाएंगे ।

ये बात तो आप भी जानते हो और मैं भी जानता ही के जो वेबसाइट गूगल में  No. 1  स्थान पे रैंक करती है वो वेबसाइट बोहोत ज्यादा  sales , traffic , ppc ( pay per click ) हासिल करती है और ये सब चीजें ज्यादा होने का मतलब होता है बोहोत प्रोफिट होना ।

और इसी प्रोफिट को समझते हुए बोहोत से ऑनलाइन बिजनेसेस अपने अपने वेबसाइट्स को गूगल में  No.1 स्थान पे रैंक करवाने के लिए SEO services में पैसे खर्च करने के लिए भी तैयार है ।

10.  Domain investing 

आइए अब जानते है इस पोस्ट ( Online business ideas in hindi ) के आखरी business idea को जिसका नाम है डोमेन इन्वेस्टिंग । वैसे तो दोस्तों आप लोगो ने डोमेन के बारे में तो सुना ही होगा । 

 आसान भाषा में कहे तो domain का मतलब एक वेबसाइट का address होता है । डोमेन को आप कई वेबसाइट्स से खरीद सकते है जैसे Namecheap और  Godaddy .

 डोमेन इन्वेस्टिंग का मतलब होता है किसी डोमेन को कम कीमत में खरीदना और जब इस डोमेन की demand या value बढ़ जाए तो उस डोमेन को ज्यादा से ज्यादा कीमत में बेच कर प्रोफिट कमाना । 

डोमेन इन्वेस्टिंग को आप समझ लिजी के ये एक ऐसा बिजनेस है जिस में आपको प्रोफिट कमाने में बोहोत समय लग सकता है लेकिन अगर आप ने सही डोमेन में इन्वेस्ट कर रखा होगा तो शायद आप बोहोत ही ज्यादा पैसे कमा ले ।

अन्य Online business ideas in hindi 

तो दोस्तों हमने आपको 10 best online business ideas in hindi के बारे में बता दिया और अब जरा अन्य Online business ideas के बारे में भी बता देते है ।

      •  Website Flipping

      •   Social Media Influencer 

      •   Podcasting

      •   SAAS ( Software as a service )

      •   Online Consulting 

अगर आप online बिज़नेस से जुडी और जानकारी चाहते है तो इन्हें भी पढ़ सकते है |

Business Ideas In Hindi

Online Business कैसे करे

Conclusion

आशा करता हु के आपको आपके इस पोस्ट ( Online business ideas in hindi ) में बताए गए सभी बिजनेस के बारे में जान कर अच्छा लगा होगा और आखिर में मैं आपको ये बात बताता चालू के हम और आप जिस दौर में जि रहे है उसमे हमारे पास Online पैसे कमाने और Online business शुरू करने का बोहोत ही बेहतरीन मौका है ।

तो दोस्तों आपके इस पोस्ट ( Online business ideas in hindi ) को पूरा पढ़ने के लिए आपका बोहोत बोहोत शुक्रिया । अब मेरा आप से एक प्यारा सा सवाल है के आपको इस पूरे पोस्ट में सबसे अच्छा online business idea in hindi  कोनसा लगा उस शानदार business idea को नीचे कमेंट में लिख कर मुझे भी उसके बारे में जानने का मोका दे ।

THANK YOU  !!!

Leave a Comment