Havells franchise cost in India, Havells franchise contact number, Havells products, Havells galaxy dealership, Havells distributorship in Kolkata, Havells distributorship opportunities, How to apply online for Havells Dealership
Business Ideas : दोस्तों आज के समय में अब लोगो को नौकरी से ज्यादा बिजनेस में रूचि है । हर व्यक्ति अपना खुद का बिजनेस शुरू करना चाहता है ।
Business Ideas : इसलिए कई लोग ऐसे बिजनेस की तलाश में रहते है जिसे सफल बनाने में उन्हें ज्यादा परिशानी ना और बड़ी सरलता के साथ वो एक सफल बिजनेस की शुरुआत कर सके।
Business Ideas : यदि आप भी ऐसे बिजनेस की तलाश में हैं तो आप हमारे इस लेख को अच्छे पढ़े। क्यों की आज हम आपको एक ऐसे बिजनेस आइडिया के बारे में बताने जा रहे हैं जिसे आप कम समय में एक सफल बिजनेस बना सकते है।
Havells Company के बारे में जानकारी
Havells India Ltd. एक भारतीय इलेक्ट्रॉनिक इक्विपमेंट मैन्युफैक्चरिंग कंपनी जिसकी शुरुआत 1983 में हुई थी। ये कंपनी मुख्य रूप से Kitchen appliances, Lighting प्रोडक्ट बनाती जैसे पंखे, LED light, modular switches, water heater, circuit protection switchgear, cables और wires आदि चीजें बनाती है जो रोजाना की जिंदगी में इस्तेमाल की जाती है ।
साथ ही आज इसके कई अन्य Brand है जैसे Lloyd, Crabtree, Standard Electric and Promptech आदि।
ये कंपनी ना केवल भारत में ही बल्कि 50 से अधिक देशों में भी अपना बिजनेस करती है और सिर्फ भारत में ही इसके 7,575 से अधिक डीलर हैं। 1,00,000 Retail Outlets का नेटवर्क्स है । इसके कंपनी रोजगार का भी अच्छा अवसर देती है आज भारत में 7000 वर्कर्स सिर्फ Havells के लिए काम करते है।
Havells Dealership क्या है । What is Havells Distributorship
Havells Dealership Hindi : दोस्तों अगर आप डीलरशिप के बारे में नही जानते है तो चलिए में आपको बता देता हूं। सभी बड़ी बड़ी कंपनिया अपने बिजनेस को आगे बढ़ाने के लिए हर जगह अपना नेटवर्क बनाती है, लेकिन ये काम काम कंपनी खुद नही कर सकती इसलिए वो अपने नाम से हर जगह Branch ओपन करवाती है जहा वो अपने कंपनी के नाम से अपने प्रोडक्ट और सेवाओं को बेचने का अधिकार देती है इसे ही Dealership और Franchise कहते हैं।
ठीक इसी तरह Havells भी अपने बिजनेस और नॉटवर्क को ज्यादा से ज्यादा लोगो तक पहुंचाने के लिए Distributorship देती है।
तो कोई भी व्यक्ति जो खुदका बिजनेस शुरू करना चाहता है तो Havells Dealership उसके लिए बहुत अच्छा अवसर है। यदि आप Havells Dealership Hindi के बारे में और अधिक जानकारी चाहते हैं तो इस लेख को आखिर तक पढ़े।
Havells Dealership कैसे ले । How to get Havells Dealership Hindi
Havells कंपनी की डीलरशिप लेने से पहले कुछ जरूरी चीजें है जिनके बारे में आपको जान लेना चाहिए नही तो आपको कई तरह की परिशानिया हो सकती है।
तो चलिए हम सब से पहले उन सभी चीजों के बारे में जान लेते है ताकि आपको Havells की Dealership लेने में आसानी हो।
Havells Dealership के लिए जगह
Havells Dealership लेने के लिए सब से पहले आपके पास एक अच्छी खासी जमीन ( Place ) होनी चाहिए। और वो जमीन, Public place, Marke, Mall, Airport आदि के पास होनी चाहिए जहा ज्यादा से ज्यादा लोग आते जाते हों।
डीलरशिप लेने के लिए आपके Shop और Godown दोनो के लिए जमीन चाहिए।
• For Shop = 500 to 700 sq ft
• For Godown = 1000 to 1500 sq ft
Total Space = 1500 to 2500 sq ft
Havells Dealership के लिए दस्तावेज । Documents for Havells Dealership
Havells Dealership Hindi : दोस्तो Havells की डीलरशिप लेने के लिए आपके पास कुछ जरूरी दस्तावेज भी होने चाहिए अन्नेथा किसी भी एक दस्तावेज के ना होने पर आपको बहुत परिशानी हो सकती है।
Personal Documents
- D Proof :- Aadhaar Card, PAN Card, Voter ID Card
- Address Proof :- Ration Card, Electricity bill
- Bank Account With Passbook
- Photograph, Email ID, Phone number
Business Documents
- GST Number
- Business PAN Card
- Qualification Certificate
Property Documents
- Shop Agreement
- Rent Agreement
- NOC
Havells Dealership के लिए ऑनलाईन आवेदन कैसे करें । How to apply online for Havells Dealership
यदि कोई व्यक्ति Havells Dealership के लिए ऑनलाईन आवेदन करना चाहता है तो नीचे बताए गए सभी Steps को अच्छे से पढ़े।
- सब से पहले आपको कंपनी के Official website https://www.havells.com पर जाना है । जहा आपको कुछ इस प्रकार का interface मिलेगा।
- Home page पर ही आपकी Enquiry Form मिल जायेगा जिस पर आपको क्लिक करना है।
- क्लिक करते ही एक नये पेज पर एक Form ओपन होगा ।
- इस Form के अंदर आपको अपनी सभी जानकारी देनी है इसलिए काफी ध्यान से जानकारी भरे। अपनी डिटेल्स भरने के बाद आपको Submit के बटन पर क्लिक करना है और आपका Form Submit हो जायेगा।
- इसके बाद 2 से 4 Weeks में कंपनी के तरफ़ से आपको contact किया जाएगा।
Havells Dealership के लिए निवेश । Investment for Havells Dealership
Havells Dealership लेने के लिए आपको कितना निवेश करना होगा ये इस बात पर निर्भर करता है की आप कितने बड़े स्तर पर बिजनेस शूरू करना चाहते हैं।
यदि आपके खुदकी जमीन है तो आपकों कम निवेश करना होगा वर्ना आपका निवेश बढ़ जायेगा।
Dealership Fees :- 10 से 15 लाख
Godown :- 2 से 5 लाख
Shop :- 5 से 10 लाख
Other Charges:- 2 से 5 लाख
Havells Dealership में प्रॉफिट मार्जिन । Profit Margin in Havells Dealership
यदि Havells Dealership में प्रॉफिट मार्जिन की बात करे तो इसमें आपको सभी प्रोडक्ट पर आपको अलग अलग प्रॉफिट मार्जिन मिलता है । क्योंकि Havells कई प्रकार के products बनाती है इसलिए इसलिए हर product पर अलग अलग प्रॉफिट मार्जिन दिया जाता है।
जब आप कंपनी से डीलरशिप के विषय पर बात करेंगे तभी आपको प्रॉफिट मार्जिन के बरे मे सभी जानकारी मिल जाएगी। अधिक जानकारी के लिए आप कंपनी के टूल फ्री नंबर (+91-120-4771000) पर संपर्क कर सकते है।
Havells Company Contact Number
दोस्तों यदी आप Direct कंपनी से संपर्क करना चाहते हैं तो नीचे दिए गए Havells Company Contact Number द्वारा आप कंपनी से contact कर सकते हैं।
Registered Office
Address :- 904, 9th Floor
Surya Kiran Building, K.G. Marg
New Delhi – 110001
Corporate Office
Address :- QRG Towers, 2D, Sec- 126,
Expressway, Noida – 201304 UP
( India )
Tel : +91 – 120 – 4771000
Fax : +91-120-4772000
Email : [email protected]
CIN : L31900DL1983PLC016304
Investor Queries
Mr. Sanjay Kumar Gupta
Company Secretary / Compliance officer
Email: [email protected]
Havells Dealership FAQ
Q : हैवेल्स कंपनी से डायरेक्ट संपर्क कैसे करें ?
Ans : इस लेख में दिए गए Contact नंबर से आप company से संपर्क कर सकते है |
Q : हैवेल्स की एजेंसी खोलनी हो तो क्या करें?
Ans : हवेल्ल्स एजेंसी खोलने के लिए आपको company से संपर्क करे |
Q : हैवेल्स की डीलरशिप कैसे लेनी होती है?
Ans : हवेल्ल्स डीलरशिप लेने के लिए आपको company के वेबसाइट पर जा क्र एक फॉर्म फिल करना होता है |
Q : हवेल्ल्स products की डीलरशिप के लिए क्या करना होगा ?
Ans : इसके लिए आपको company की dealership लेनी होगी |
Q : Havells distributor के लिए कितना पैसा लगता है ?
Ans : Havells distributorship के लिए आपको कम से कम 35 से 50 लाख रुपये चाहिए |
Conclusion
दोस्तों आशा करता हूँ की आज के इस लेख में हमने Havells Dealership की जितनी जानकारी दी है आपको सब अच्छे से समझ आया होगा यदि आपको इस विषय में कुछ भी पूछना हो तो आप हमें comments जरुर करे |