बंधन बैंक बिजनेस लोन अप्लाई कैसे करे ? | Bandhan Bank Business Loan Kaise le 2023

Bandhan Bank Business Loan in Hindi | Bandhan Bank Business Loan Kaise le 2023 | बंधन बैंक बिजनेस लोन अप्लाई कैसे करे | Bandhan Bank Business Loan rate of interest | Bandhan Bank Business Loan Types in hindi | Bandhan Bank Business Loan EMI Calculator

बंधन बैंक बिजनेस लोन: आज के इस लेख में हम बंधन बैंक के बिजनेस लोन ( Bandhan Bank Business Loan ) के बारे में आपको जानकारी प्रदान करेंगे। यदी आप एक व्यापारी है या आप अपना व्यापार शूरू करना चहते हैं, या फिर आपको अपना बिजनेस सफल बनाने के लिऐ पैसों की जरुरत है, और आप एक लोन की तलाश में हैं तो ये लेख आपके लिए ही है। 

आज हम इस लेख में बंधन बैंक बिजनेस लोन के बारे में विस्तार से जानेंगे, की इस बिजनेस लोन की eligiblity, ब्याजदर ( Interest Rate ), लोन के लिए जरुरी दस्तावेज क्या है, और बंधन बैंक बिजनेस लोन अप्लाई कैसे करते हैं ?, हम आपको सब जनकारी देने वाले है इसलिए आप हमरे इस लेख को अंत तक पूरा जरूर पढ़ें। 

Bandhan Bank Business Loan kya hai | बंधन बैंक बिजनेस लोन अप्लाई

Table of Contents

कोई भी व्यक्ति जो अपना कारोबार शूरू करना चाहता है, या अपने स्टार्टअप को सफल और ऊंचाइयों तक पहुंचाना चाहता है, या फिर बिजनेस में होने वाले खर्चों का भुगतान करना चाहता है, और उसे पैसे की जरुरत है, तो बंधन बैंक ऐसे लोगों को अपने कुछ Terms and Conditions, और एक आकृषित ब्याजदेर पर लोन प्रधान करती है, इसे ही Bandhan Bank Business Loan कहा जाता है। 

आगे हम बंधन बैंक बिजनेस लोन के प्रकार के बारे में भी विस्तार से जानेंगे। इसलिए लेख बहुत ध्यान से पढ़ें। 

Kreditpe app se loan kaise le | Kreditpe app review in Hindi

Bandhan Bank Business Loan Highlights 2023

Loan NameBandhan Bank Business Loan 2023
ऋृणदाताBandhan Bank
Interest Rate 15% to 19.50%
Processing Fee2% of Loan Amount
EMI Fee10 लाख ताज के लोन के लिए 300 रुपये और 10 लाख से अधिक लोन के लिए 500 रुपये
आवेदन मोडOnline / Offline
Official Websitebandhanbank.com

Bandhan Bank Business Loan rate of interest | बंधन बैंक बिजनेस लोन ब्याज दर

बंधन बैंक बिजनेस लोन ब्याज दर 15% प्रतिवर्ष से 19.50 प्रतिवर्ष है। लेकिन Bandhan Bank Business Loan interest rate पूरी तरह से, लोन लेने वाले व्यक्ती की प्रोफाइल, क्रेडिट इतिहास और उसके सिविल स्कोर पर निर्भर करता है। यदी आवेदक का Civil score और उसका क्रेडिट इतिहास बहुत अच्छा होगा,  तो ऐसे में आप बंधन बैंक के आकर्षित ब्याज दर का पुरा लाभ उठा सकते हैं। 

Note: लोन लेने से पहले आप लोन की ब्याज दर, और सभी Terms and Conditions को अच्छे से पढ़ लें और समझ लें जिससे की जब आप लोन को रिपेमेंट करेंगे तो उस समय किसी भी तरह की कोई परिशानी आपको ना हो। 

INDmoney Loan App se loan kaise 2023 | INDmoney Loan App review in Hindi

Bandhan Bank Business Loan Eligiblity

किसी भी बैंक या किसी फाइनेंस कॉरपोरेट क्षेत्र से आपको को लोन तभी मिलेगा जब आप लोन के लिए Eligible होंगे। ठीक उसी तरह बंधन बैंक बिजनेस लोन अप्लाई करने से से पहले ये जरुर चेक करलें की आप लोन के लिए Eligible है या नहीं। 

बंधन बैंक में आपको बिजनेस लोन के कई प्रकार मिलते, यानि यहां सभी छोटे बड़े व्यवसाय, स्टार्टअप के लिए अलग अलग लोन प्रदान किया जाता है। इसलिए सभी लोन के प्राकार में Loan Eligibility भी अलग अलग है, जिसे हम इस लेख में आगे विस्तार से जानेंगे। 

Bandhan Bank Business Loan Documents

यदि आप बंधन बैंक से बिजनेस लोन लेना चाहते हैं तो आपको लोन लेने के लिए कुछ जरुरी दस्तावेज की आवश्कता है। यहां भी बंधन बैंक के सभी बिजनेस लोन पर अलग अलग दस्तावेज की जरुरत होती। 

यानि की अगर कोई व्यक्ती अपने छोटे व्यवसाय, या बड़े वेवसाय के लिए लोन लेता है तो उसे अपने बिजनेस और लोन के हिसाब से अलग अलग दस्तावेज देने होंगे। जिसे हम बंधन बैंक बिजनेस लोन के प्रकार में बहुत विस्तार से जानेंगे इसलिए आप बहुत ही ध्यान से पढ़ें। 

तो चालिए अब जानते हैं कि आख़िर बंधन बैंक बिजनेस लोन ( Bandhan Bank Business Loan Types ) के कितनी प्रकार हैं। 

बिना किसी दस्तावेज के 5 मिनट मे 50,000 का लोन, ऐसे करे फटाफट अप्लाई

Bandhan Bank Business Loan Types

दोस्तों फाइनली अब हम इस लेख के सब से महत्वपूर्ण विषय के बारे में जानेंगे। यानि अब हम ये जानेंगे कि बंधन बैंक अपने ग्राहकों को कितने प्रकार के लोन ( Bandhan bank business loan types ) प्रदान करती है। वैसे तो बंधन बैंक 2 तरह के बिजनेस लोन देती है। 

  1. छोटे वेवसायियों के लिए ऋृण ( Loan for Small Businesse ) 
  2. मध्यम और बड़े वेवसायियों के लिए ऋृण ( Loan for Medium and Large Business )

आइए अब हम एक एक करके इन सभी लोन प्रकार के लोन राशि, Egiliblity, और लोन के लिए जरुरी दस्तावेज, के बारे में जानते हैं। 

1. छोटे वेवसायियों के लिए ऋृण ( Loan for Small Business ) 

ये बिजनेस लोन उन लोगों के लिए है जिनका छोटा मोटा बिजनेस है, यदी आपने छोटे स्तर पर एक बिजनेस शुरू किया है तो आप Bandhan Bank Small Business Loan के लिए आवेदन कर सकते हैं। 

बंधन बैंक इस बिजनेस लोन पर अपने ग्राहकों को कई तरह के योजनाओं और ऑफर प्रदान करती है जो की कुछ इस प्रकार के हैं। 

  • सूक्ष्म ऋृण ( Micro Loans ) 
  • माइक्रो बाजार ऋृण ( Micro Bazar Loan )
  • समृद्धि ( Samridhi ) 
  • लघु उद्यम ऋृण ( Small Business Loan )

A. सूक्ष्म ऋृण ( Micro Loans ) 

बंधन बैंक अपने इस बिजनेस लोन पर भी आपको कई अन्य लोन प्रकार और ऑफर प्रदान करती जिसके, जैसी की सूचना ऋृण, सृष्टि ऋृण, सुबृद्धि ऋृण और समाधान ऋृण। आप अपने मुताबिक इनमे से से किसी भी लोन के लिए आवेदन कर सकते हैं। 

सूचना ऋृण ( Suchana Loan ) : यदी आप इस लोन के लिए आवेदन करते हैं तो उसमे आप 1 हज़ार से 25 हज़ार रुपए तक का लोन ले सकते हैं, और ये लोन आपको एक साल के लिए मिलेगा। 

सृष्टि ऋृण ( Srishti Loan ) : इस लोन स्कीम के तहत आपको 26,000 से 1,50,000 रूपये तक का लोन दिया जाता है जिसकी आविधि 2 वर्ष की होती है। 

सुबृद्धि ऋृण ( Subriddhi Loan ): इस लोन के तहत आप इससे पहले ही लिए गए लोन राशि का 50% लोन राशि के रूप में ले सकते, और ये लोन आपको 1 से 3 वर्ष तक के लिए दीया जाता है, जिसकी बयाज दर 19.45% प्रति वर्ष है। 

समाधान ऋृण ( Samadhan Loan ): ये लोन किसी बड़े संकट या महामारी जैसी बडी समासियों में लाया जा सकता है। ये लोन बंधन बैंक के माइक्रो बैंकिंग गरहंको के लिए बनाया गया है। जिसमे आपको 5000 से 15,000 तक की लोन राशि, 19.45% की बयाज दर से 2 वर्ष के मिलती है। 

SBI दे रही है 5 मिनट मे 50,000 का लोन, ऐसे करे फटाफट अप्लाई

Bandhan Bank Micro Loan Eligibility

  • आवेदक की आयु 18 से 65 वर्ष होनी चाहिए 
  • आवेदक भारतीय होना चाहिए
  • आवेदक को आय सृजन गतिविधि में संलग्न होना चाहिए

Subriddhi Loan: मौजूदा ईईबी उधारकता जिसके पास पहले ही एक चालू लोन राशि है ( सूचना / सृष्टि )

Samadhan Loan: मौजूदा माइक्रो बैंकिंग ग्राहक जिसके पास एक चालू लोन राशि है। 

Bandhan Bank Micro Loan Documents

  • पहचान प्रमाण
  • निवास पता प्रमाण 
  • पासपोर्ट आकार के तस्वीर
  • आधार कार्ड, पेन कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, 
  • पीछे 6 महीनों के बैंक स्टेटमेंट
  • डोर स्टेप दस्तावेज और होम डिलीवरी

B. माइक्रो बाजार ऋृण ( Micro Bazar Loan )

अपने छोटे व्यवसाय में में होने वेल खर्चे जैसी की कच्चा माल खरीदने, बिजली भुगतान जैसे खर्चों का भुगतान करने के लिए आप बंधन बैंक के इस बिजनेस लोन का लाभ उठा सकते हैं। 

इस लोन के तहत आप 1,50,000 तक का लोन 2 साल तक के लिए ले सकते हैं, यह आपको डोर स्टेप दस्तावेज डिलीवरी और ऋण का समय पर भुगतान भी मिलता है। 

Bandhan Bank Micro Bazar Loan Eligibility

  • मौजूदा सुपर सेवर जमाकर्ता जिनके पास सेवाओं का लाभ उठाने के लिए निश्चित स्थान हो। 
  • आवेदक और उसका जीवन साथी सृष्टि, सूक्ष्म और उद्यम लोन के उधारकता नही होने चाहिए। 

Bandhan Bank Micro Bazar Loan Documents

  • एक पासपोर्ट साइज फोटो
  • पता और पहचान के लिए दस्तावेज 
  • पहचान और पते के प्रमाण के रूप में स्वीकार्य दस्तावेज 
  • आधार कार्ड, पेन कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस आदि
  • राज्य सरकार के एक अधिकारी द्वार जारी किया गया जॉब कार्ड। 

C. समृद्धि ( Samridhi )

ये लोन खास तौर पर उन लोगों के लिए है जिन्हाे ने छोटे स्तर पर अपना बिसनेस शूरू किया है। यहां आपको 75,000 से 3 लाख रुपए तक की लोन राशि दी जाती है, और लोन के भुगतान के लिए आपको 1 से 2 वर्ष का समय दिया जाता है। 

Bandhan Bank Samridhi Loan Eligibility

इस लोन के तहत मौहुदा माइक्रो बैंकिंग उधारकता जन्हो ने सामान्य रूप से लोन की न्यूनतम 2 चक्र पुरे कर लिए है, वो सह – आवेदक के रूप में लोन के लिए आवेदन कर सकते हैं, और यहां वो अपने किसी भी करीबी रिश्तेदार या दोस्त को आवेदक बना सकता है। 

Bandhan Bank Samridhi Loan Documents

आवेदक या सह आवेदक के लिए जरुरी दस्तावेज: 

  • पहचान प्रमाण निवास का पता प्रमाण
  • पासपोर्ट साइज फोटो
  • पेन कार्ड या फॉर्म -60 

D. लघु उद्यम ऋृण ( Small Enterprises Laon )

ये लोन भी छोटे स्तर पर शुरू किए गए बिसनेस के लिए है, आप 1 से 25 लाख रुपए तक की लोन राशि 4 वर्ष के लिए ले सकते हैं। साथ ही यह आपको EMI की सुविधा भी दी जाती है। समय की बचत के लिए सारा प्रोसेस डोर स्टेप द्वार भी करवा सकते हैं। 

Bandhan Bank Small Enterprises Laon Eligibility

  • आवेदक की आयु 23 से 65 वर्ष हनी चाहिए
  • गराहक को एक ही व्यवसाय में कम से कम 2 वर्ष का अनुभव होना चाहिए। 
  • यदि 10 लाख से ज्यादा लोन लेना चाहते हैं तो ये अनुभ 3 साल का होना चाहिए

Bandhan Bank Small Enterprises Laon Documents 

  • KYC दस्तावेज
  • पेन कार्ड 
  • वेयापार लाइसेंस या व्यवसाय पंजीकरण दस्तावेज
  • व्यापार स्थिरता प्रमाण
  • पीछे महीनों के बैंक स्टेटमेंट
  • GST पंजीकरण
  • पीछे 12 महीनों के GST रिटर्न 

Neo Growth app Business loan Review in Hindi |Neo Growth App से loan कैसे ले ?

2. मध्यम और बड़े वेवसायियों के लिए ऋृण ( Loan for Medium and Large Business )

ये बिसनेस लोन विस्तार रूप से बड़े स्तर पर शुरू किए गए वेवसायों के लिए है, और यदि आप अपने बिजनेस को और आगे बढ़ाना चाहते हैं तो आप इस बंधन बैंक के इस लोन के लिए आवेदन कर सकते हैं। 

यहां आपको 3 अन्य तरीकों के के लोन भी ऑफर किए जाते है जो की कुछ इस प्रकार के हैं। 

  • सावधि लोन (Term Loan )
  • करियेशील पूंजी लोन ( Working Capital Loan )
  • संपति पर लोन ( Loan Against Property )

A. सावधि लोन (Term Loan )

इस लोन के तहत आपकों दी जाने वाली लोन राशि, आपके द्वारा दिए लोन दस्तावेज और बैंक के नीति पर निर्भर करता है। यहां आपको लोन के भुगतान के लिए 7 वर्ष का समय दिया जाता है। 

Bandhan Bank Term Loan Eligibility

  • आवेदक की आयु 23 से 60 वर्ष होनी चाहिए
  • एक छोटे उदयोग, ये फर्म में पार्टनरशिप, या individual ही व्यवसाय करने वाले व्यक्ति इस लोन के लिए आवेदन कर सकते हैं
  • Individual व्यवसाय में आवेदक व्यक्ती को कम से कम 2 वर्ष का अनुभव होना चाहिए। 
  • आवेदक भारतीय नागरिक होना चाहिए 

Bandhan Bank Term Loan Documents

  • पूरी तरह से भरा हुआ आवेदक पत्र
  • लोन के लिए आवेदन करने वाले व्यक्ति की 2 पासपोर्ट साइज फोटो
  • KYC दस्तावेज
  • ट्रेड लाइसेंस या कोई अन्य दस्तावेज
  • पीछले 6 महीनों का बैंक स्टेटमेंट
  • सुरक्षा के स्वामित्व दस्तावेज
  • Partnership deed / MoA या AoA / या फिर पार्टनरशिप फर्म के मामले में कोई अन्य दस्तावेज 

B. करियेशील पूंजी लोन ( Working Capital Loan )

ये बिसनेस लोन आप अपने बिजनेस में होने वाले किसी भी खर्चे के भुगतान के लिए ले सकते जहां आपकों कितनी लोन राशि मिले गी इसका फैसला बैंक आके द्वारा दिए गए डॉक्युमेंट्स के आधार पर करेगी l 

Bandhan Bank Working Capital Loan Eligibility 

  • आवेदक की आयु 23 से 60 वर्ष होनी चाहिए
  • एक छोटे उदयोग, ये फर्म में पार्टनरशिप, या individual ही व्यवसाय करने वाले व्यक्ति इस लोन के लिए आवेदन कर सकते हैं
  • Individual व्यवसाय में आवेदक व्यक्ती को कम से कम 2 वर्ष का अनुभव होना चाहिए। 
  • आवेदक भारतीय नागरिक होना चाहिए 

Bandhan Bank Working Capital Documents 

  • पूरी तरह से भरा हुआ आवेदक पत्र
  • लोन के लिए आवेदन करने वाले व्यक्ति की 2 पासपोर्ट साइज फोटो
  • KYC दस्तावेज
  • ट्रेड लाइसेंस या कोई अन्य दस्तावेज
  • पीछले 6 महीनों का बैंक स्टेटमेंट
  • सुरक्षा के स्वामित्व दस्तावेज
  • Partnership deed / MoA या AoA / या फिर पार्टनरशिप फर्म के मामले में कोई अन्य दस्तावेज

C. संपति पर लोन ( Loan Against Property )

ये लोन आप अपने प्रोपर्टी के बदले में ले सकते हैं जहां आपकों अधिकतम लोन राशि 10 करोड़ तक है, और लोन भुगतान के लिए आपके पास 15 वर्ष का समय है 

Bandhan Bank Loan Against Property Eligibility

  • प्रोपराइटरशिप, पार्टनरशिप और एलएलपी कंपनियां इस लोन के लिए आवेदन कर सकती हैं। 
  • आवेदक की आयु 20 से 60 वर्ष होनी चाहिए
  • आवेदक भारतीय नागरिक होना चाहिए
  • व्यवसाय का पीछले 2 दो वर्ष का लाभ ट्रैक रिकॉर्ड होना चाहिए
  • संतोषजनक ब्यूरो स्कोर और संतोषजनक बैंक खाता आचरण 

Bandhan Bank Loan Against Property Documents

  • पूरी तरह से भरा हुआ आवेदक पत्र
  • KYC दस्तावेज
  • पीछले 2 सालों का वित्तीय विवरण
  • ट्रेड लाइसेंस या फिर कोई अन्य दस्तावेज
  • पीछले 12 महीनों के बैंक खाते का स्टेटमेंट
  • सुरक्षा के स्वामित्व दस्तावेज
  • Partnership deed / MoA या AoA / या फिर पार्टनरशिप फर्म के मामले में कोई अन्य दस्तावेज
  • बैंक द्वारा मांगे गए अन्य दस्तावेज 

इन्हें भी जरुर पढ़े :

Neo Growth app Business loan Review in Hindi |Neo Growth App से loan कैसे ले ?

FoxPay Loan App से लोन कैसे ले? 2022 | FoxPay Loan App review in Hindi 

SBI दे रही है 5 मिनट मे 50,000 का लोन, ऐसे करे फटाफट अप्लाई

INDmoney Loan App se loan kaise 2023 | INDmoney Loan App review in Hindi

Bandhan Bank Business Loan Online Apply | बंधन बैंक बिज़नेस लोन के लिए आवेदन कैसे करे 

यदि आपने अपने बिजनेस और अपने जरुरत अनुसार ये फैसला कर लिया है की आपको कोन सा बिसनेस लोन चाहिए, और उसके लिए आपने सभी क्राइटेरिया और शर्तो को पुरा कर लिया है तो अब बंधन बैंक बिजनेस लोन अप्लाई कर सकते। 

बंधन बैंक में अन्य बैंकों के मुकावले आवेदन करना ज्यादा आसान है। यहां आप दो तरह ( Online & Offline ) से लोन के तहत आवेदन कर सकते हैं। लोन के लिए अप्लाई कैसे करना ये सभी जानकारी निचे दी गई है। 

Bandhan Bank Business Loan Online Apply

यदि आप ऑनलाइन पत्र से बंधन बैंक बिजनेस लोन अप्लाई करना चाहते हैं तो सब से पहले आपको इनके आधिकारिक वेबसाइट ( Official Website ) पर विजिट करना होगा

  • वेबसाइट पर विजिट करने के बाद आपके सामने होम पेज खुले जिसमे आपको Business Loan पर Click करना है। 
  • Click करते ही आपके सामने सभी Business और योजनाएं आ जायेंगी। 
  • अब आपको उस बिजनेस लोन को सेलेक्ट कर ले जिसके लिए आप आवेदन कर रहे हैं। 
  • Business Loan के ऑप्शन पर Click करते ही आपके सामने अप्लाई फॉर्म खुल जाएगा। 
  • यहां आपसे कुछ जानकारी पूछी जाएगी जिन्हे आपको अच्छे से भरना है, जैसे कि आपका नाम, Organization का नाम, मोबाइल नंबर, शहर का नाम, पिन कोड आदि। 
  • सभी जानकारी को अच्छे से भरने के बाद आपको सबमिट के ऑप्शन पर Click करना है। 
  • लोन के लिए आपकी सभी जानकारी बैंक तक पहुंच जाएगी जिसके बैंक कुछ ही दिनों में आपसे खुद संपर्क करेगा। 

बंधन बैंक बिजनेस लोन ऑफलाइन आवेदन कैसे करें

बंधन बैंक बिजनेस लोन अप्लाई करने के लिए सब से पहले आपको अपने किसी नजदीकी ब्रांच में जाना होगा। 

  • अपने नजदीकी ब्रांच में पहुंच आपको वहा के लोन अधिकारी से संपर्क करना है। 
  • लोन अधिकारी आपको लोन से जुडी सभी जानकारी देगा जिसे आप अच्छे से समझ लें। 
  • उसके बाद आपको अपने सभी दस्तावेज वेरीफाई के लिए सबमिट करना होगा। 
  • वेरीफाई होते ही आपको एक फॉर्म दीया जायेगा जिसे आप बहुत सावधानी से भरे या इसमें आप किसी की सहायता भी ले सकते हैं। 
  • फॉर्म भरने के बाद आपको सबमिट करना है। जिसके बाद आगे की प्रक्रिया आप को बैंक वाले खुद ही बता देंगे। 

Bandhan Bank Business Loan EMI Calculator 

अगर आप पहली बार लोन के लिए आवेदन कर रहे हैं तो शायद आप EMI Calculator के बारे में नहि जानते होंगे।  इसलिए आपकी जानकारी के लिए बता दूं की EMI Calculator की मदद से आप से अपने लोन की EMI ( Equated Monthly Installment ) गणना कर सकते है। 

यानि आप उसकी मदद ये पता कर सकते है की लोन के भुगतान के समय आपको जितने रुपए देने होंगे। बिजनेस लोन की EMI लोन की राशि, बयाज दर, और लोन के

 अवधि पर निर्भर करता है। बैंक के आधिकारिक वेबसाइट पर जा कर आप EMI Calculator से अपने लोन की गणना कर सकते हैं। 

Bandhan Bank Business Loan Contact Number | बंधन बैंक बिजनेस लोन कांटेक्ट नंबर

बंधन बैंक बिजनेस लोन के विषय में यदि आपको कुछ और जानकारी चाहिए तो निचे दिए गए Contact Detail से संपर्क कर सकते हैं। 

Bandhan bank business loan FAQ 

Q. बंधन बैंक बिजनेस लोन ऑनलाइन अप्लाई कैसे करें। 

Ans: बंधन बैंक बिज़नेस लोन अप्लाई करने के सभी तरीके हम से इस लेख में बताये है | आप लोन अप्लाई करने के लिए इस लेख को अच्छे से पढ़े |

Q. बंधन बैंक बिजनेस लोन बयाज दर कितना है। 

Ans: बंधन बैंक में आपको बिज़नेस लोन पर 15% से 19.50 % तक का ब्याज दर मिलता है |

Q. बंधन बैंक कितना लोन दे सकती है?

Ans: बंधन बैंक में आपको लोन से जुडी कई योजनायें भी मिलती जिसके तेहत आप यहाँ 10 लाख और इससे अधिक लोन भी ले सकते है |

Q. बिजनेस करने के लिए कौन बैंक लोन देती है?

Ans: भारत में सभी बैंक बिज़नेस के लिए लोन प्रदान करती |

Q. बिजनेस लोन कितने दिन में मिल जाता है?

Ans: बिज़नेस लोन कितने दिनों में मिलेगा ये इस बात पर निर्भर करता है की आप जिस बैंक या फाइनेंस संस्था से लोन ले रहे है और वो कितने दिनों में आपको लोन प्रादान करती है |

Conclusion

इस लेख में हम ने Bandhan Bank Business Loan 2023 के बारे में विस्तार से जाना साथ ही हम ने ये भी जाना की बंधन बैंक बिजनेस लोन अप्लाई कैसे किया जाता है। अपने बिजनेस को सफल बनाने के लिए आप बंधन बैंक के बिजनेस लोन और इसके आकर्षित बयाज दर का लाभ जरुर उठाए। 

आधा करता हूं की ये जानकारी आप को जरुर अच्छी लगी होगी। यदि आप को लोन के विषय में कुछ पूछना है तो आप निचे कॉमेंट जरुर करें। 

Leave a Comment