भाई राहुल क्या तुमने Elon Musk के बारे में सुना है ?
अरे वही जो Tesla , Spacex , neuralink , Starlink , The boring जैसी कंपनीज का मालिक और पूरी दुनिया का सबसे अमीर इंसान है !!!
हां सुरेश !
अमीर लोगों की आदतें_ मैने सुना है Elon Musk के बारे में , वो तो अपनी अच्छी किस्मत की वजह से आज पूरी दुनिया में सबसे अमीर आदमी बना बैठा है । काश मेरी भी किस्मत इतनी अच्छी होती ।
तो दोस्तों इस छोटे से scenario के जरिए मैं आपको ये बात बताना चाहता हु के जब कई इंसान अपनी जिंदगी में कामयाब हो जाता है तो लोगों के मन में उस इंसान को ले कर ऐसे ही खयालात बन जाते है । मतलब इन लोगों के अनुसार जो भी इंसान अमीर है वो अपनी अच्छी किस्मत की वजह से है । लेकिन ऐसा नहीं है ।
क्योंकि कोई भी इंसान अगर अपनी जिंदगी में अमीर और कामयाब बनता है तो उसके पीछे किसी अच्छी किस्मत या घटना का हाथ नही होता बल्के उसके पीछे का असल कारण होती है काफी सालों से पालन की गई अच्छी आदतें ।
अमीर और गरीब दोनो ही इंसान होते है । अगर अमीर के पास दो आंखें होती है तो गरीब के पास भी वही दो आंखें होती है । उसी तरह अमीर और गरीब दोनो का पूरा शरीर भी एक ही जैसा होता है कोई फर्क नहीं होता । लेकिन दोनो के बीच जो चीज जमीन और आसमान का फर्क बनाती है वो चीज है उनके द्वारा अपनाई गई आदतें ।
अमीर लोग अच्छी आदतों को अपनाते है वही गरीब लोग बुरी आदतों को अपनाते है । तो दोस्तों इस लेख में आज हमलोग उन्हीं अच्छी आदतों के बारे में जानेंगे जो अमीरों को आसमान तक यानी ऊंचाइयों तक ले जाती है ।
अमीरों की 13 ऐसी आदतें जो आपको अपनी जिंदगी में अपनानी ही चाहिए
अमीर लोगों की आदतें_ ये सभी जो मैं आपको बताने जा रहा हु अमीरों की कुछ ऐसी आदतें है जिनको अगर आप अपनी जिंदगी में अपना लो तो अमीरी , तरक्की , कामयाबी आप से ज्यादा दूर नहीं होगी ।
1. जुए और जल्दी अमीर बनने की स्कीम से बचना ( Avoiding Gambling & Quick rich scheme )

अमीर लोगो की आदतें : अमीर लोगों की एक बहुत अच्छी बात ये होती है के वो लोग कड़ी मेहनत ( Hardwork ) और सब्र ( Patience) पे भरोसा करते है ना के किसी जुए ( अच्छी किस्मत) या रातों रात अमीर बनने के स्कीम पे । वही अगर किसी गरीब की बात करे तो वो कभी भी कड़ी मेहनत और सब्र नहीं करते है । वो हमेशा यही चाहते है के कैसे जल्दी से जल्दी अमीर बना जा सके ।
चलो मान लेते है के अगर कुछ गरीब बहुत कड़ी मेहनत करते है लेकिन अफसोस की बात ये है के वो कभी भी सब्र करना नही कर पाते है और जल्द से जल्द किसी ” 21 दिन में पैसा डबल “ वाली स्कीम में पैसा लगा बैठते है । और कंगाल हो जाते है । मनी चेकर ( money Checker ) के अनुसार 77% गरीब लोग ही लॉटरी खेलते है वही अमीर लोगों में गिने चुने ही लोग लग भाग 6% कभी कदार मजे के लिए खेल लेते है ।
2. हर दिन एक्सरसाइज करना ( Doing Exercise daily )

अमीर लोगों की आदतें : अगर बात एक्सरसाइज और शरीर को स्वस्थ रखने की हो तो हर अमीर इंसान इसमें ध्यान देता है और दे भी क्यों ना , आखिर वो ये बात बहुत अच्छे से जानते है के अगर हमारा शरीर ही स्वस्थ नहीं होगा तो इतने सारे पैसों और नाम का क्या फायदा । अमीरों के अनुसार ” Health is wealth ” सेहत ही दौलत है ।
Warren Buffett जिनकी उम्र 90 साल से ज्यादा है वो भी एक्सरसाइज करते है । और Elon Musk , Jeff Bezos जैसे लोग भले ही जीतने भी बिजी क्यों ना हो वो एक्सरसाइज करना नही भूलते है । लेकिन गरीब लोग कभी कदार भूले भटके एक्सरसाइज कर लेते है तो कर लेते है ।
3. फालतू के खर्चों से बचना ( Avoiding unnecessary expenses )

अमीर लोगों की आदतें: अमीरों की भी दो परकरें होती है एक वो जो पैसे कमाते है सिर्फ दिखावा करने के लिए और दूसरे वो जो फालतू के खर्चे बिल्कुल नही करते है जैसे warren Buffett जो आज के समय में भी अपने उसी पुराने घर में रहते है , ratan tata , Bill gates , mark Zuckerberg जैसे लोग इसके बढ़िया उधारन है ।
गरीब लोग तो जितना कमाते नही उससे ज्यादा पैसों का तो लोन ही ले लेते है । जेब में होते 15000 है लेकिन उन्हें 150000 का मोबाइल फोन चलाना है । और भी बहुत से महंगे शोक होते है जो गरीब लोग लोन ले ले कर पूरा करते है । और सारी जिंदगी उस लोन की किश्ती भरते रह जाते है ।
इसे भी जरुर पढ़े:
- एक सफल बिजनेसमैन की सोच | Ek Safal Business Man Ki Soch
- पैसे के बिना जिंदगी हैं अधूरी तो ऐसे कमाएं 75 हजार महिना – Business Idea
- IPL Paise Kaise Kamata Hai | IPL Business Model In Hindi – Finoacer
- ( 7+Tips ) मशरूम की खेती का बिजनेस कैसे शुरू करे | कम लागत में ज्यादा कमाई
4. एक्शन लेना ( Taking action )

अमीर लोगों की आदतें : किसी ने सच ही कहा है के सिर्फ सबर करने वालों को वो मिलता है जो कार्य करने वाले यानी action लेने वाले छोर जाते है । इसलिए जो अमीर लोग होते है वो सिर्फ सोचते नही है बल्के एक्शन लेते रहते है । अमीरों के मन में जो भी बिजनेस आइडियाज आते है वो उन्हे पूरा करने के लिए एक्शंस लेते है ।
लेकिन गरीब लोग कभी भी एक्शन लेते ही नहीं । बस एक्शन लेने के बारे में सोचते है और जब एक्शन लेने की बारी आती है वो लोग लेते ही नहीं । अमीर लोग अपना comfort zone छोड़ने के लिए हमेशा तैयार रहते है वही गरीब लोगों की अगर बात करे तो वो अपना comfort zone कभी नहीं छोड़ते है और सारी जिंदगी अपने उस कम्फर्ट जोन में ही चक्कर खाते ही रह जाते है ।
5. हर काम फोकस के साथ करना ( Doing everything with focus )

अमीर लोगो की आदतें : किसी भी काम को अगर पूरे फोकस के साथ किया जाए तो आप भी जानते हो के वो काम कितने अच्छे से हो सकता है । दोस्तों अमीर लोग जब किसी कम को करते है तो उसे बिल्कुल फोकस के साथ करते है । जब एक काम को करते है तो सिर्फ उसी काम को करते है कोई और काम नही यानी अमीर लोग multitasking ( एक ही समय में बहुत से काम करना ) बिल्कुल नही करते है ।
क्योंकि मल्टी टास्किंग करने से आप कोई भी काम सही ढंग से नहीं कर पाओगे । किसी ने कहा था के ” मैं जब पानी पीता हु तो सिर्फ पानी ही पीता हु “। इससे हमे ये पता चलता है के किसी भी काम को पूरे फोकस के साथ करना चाहिए । वही अगर गरीब की बात करे तो गरीब लोग तो हर चीज में मल्टी टास्किंग करते है । और सोचते है के ये करने से उनका काम भी हो जायेगा और समय भी बच जायेगा ।
6. जिंदगी भर सीखते रहते है ( learning lifelong )

अमीर लोगो की आदतें : ये तो अमीरों की एक ऐसी आदत है जो उन्हें गरीबों से बहुत ही ज्यादा अलग बनती है । अमीर लोग जिंदगी भर कुछ ना कुछ नई चीज़ें सीखते ही रहते है । उनका ये मानना होता है के सीखने की कोई उम्र नहीं होती है । जब तक जिंदगी है अमीर लोग तब तक सीखते है । अमीरों के अनुसार उन्हें ऐसे रहना चाहिए के उन्हे कुछ नही आता । उन्हे सीखना है क्योंकि ये अमीर लोग इस बात को अच्छे से जानते है ।
के जिस दिन उन्होंने सीखना बंद कर दिया उस दिन से उन की जिंदगी उनके लिए खराब मोड़ लेना शुरू कर देगी । इसलिए अमीर लोग सारी जिंदगी सीखते है । वही अगर गरीब की बात करे तो वो लोग अपना कीमती समय को फालतू की चीजों में बर्बाद कर देते है और उन्हें जब भी कुछ सीखने को मिलता है वो ये हमेशा ये के कर इंकार कर देते है के ” हमे सब कुछ आता है । “
7. रिस्क लेना ( Taking / Bearing Risk )

अमीर लोगो की आदतें : ” Risk ” इस शब्द को सुन कर तो गरीबों की हवा ही निकल जाती है लेकिन अमीरों की नही निकलती है । क्योंकि वो ये बात जानते है के अगर जिंदगी में ” रिस्क है तो इश्क है ” लेकिन इसका मतलब ये नही है के रिस्क के नाम पर भरपूर लोन लेना शुरू कर दिया और बर्बाद हो गए । बल्के calculated risk ले ।
इसे भी पढ़े :-
Calculated risk क्या है और क्यों जरूरी है
बिजनेस क्या है जानिए असल मतलब बिजनेस का
जानिए Business कैसे किया जाता है ?
बनो अपनी मर्जी के मालिक फ्रीलांसिंग करके
। वही अगर गरीब की बात करे तो वो लोग रिस्क के नाम से ही डरते है , वो सोचते है के अगर रिस्क लेंगे तो हमारी अच्छी खासी सेटल ( settle ) जिंदगी बर्बाद हो सकती है । जिस वजह से गरीब हमेशा दूसरों के लिए काम ( नौकरी ) करते रह जाते है और कभी तरक्की नहीं कर पाते है ।
8. किताबें पढ़ना ( Reading Books )

अमीर लोगो की आदतें : अमीर लोग अपनी जिंदगी में किताबों को बहुत अहमियत देते है । क्योंकि जो भी इंसान किताबें पढ़ता है उसकी सोच दूसरे से बहुत ही अलग होती है । एक बहुत मुशहूर बात है के “ All readers are not leaders but all leaders are surely readers “
इसकामतलब है के जो रीडर्स किताबें पढ़ने वाले होते है वो जरूरी नहीं है के लीडर्स होते है लेकिन जो लीडर्स होते है वो रीडर्स जरूर होते है । अमीर लोग किताबों को मजे के लिए नही पढ़ते है । अमीर लोग 3 तरह की किताबों को पढ़ते है ।
1. Biography
2. Self – Help
3. History
9. To – Do – List बनाना

अमीर लोगों की आदतें : अपने दिन भर के काम को एक जगह लिख लेना के क्या करना है ,ये आदत अमीरों को उनके पूरे दिन को अच्छा सा ढांचा ( structure ) दे देता है । इस एक आदत से अमीरों का पूरा दिन उनके बनाए गए routine / Schedule के हिसाब से ही चलता है । उनको हर घड़ी ये सोचना नहीं पड़ता है के इस काम को करने के बाद अब क्या करना है ।
बल्के एक काम करना है उसके बाद दूसरा करना है फिर तीसरा फिर चौथा इसी तरह अमीरों का पूरा दिन बिना रुके आराम से चलता रहता है ।
10. हमेशा positive रहना और अपने ऊपर भरोसा करना

अमीर लोगो की आदतें : जो इंसान अपने ऊपर भरोसा ( विश्वास ) नही करता है तो दुनिया भी उस पर विश्वास नही करती है । आप जिस दिन से अपने आप पर विश्वास करना शुरू कर दोगे , आपको ये दुनिया बिल्कुल ही अलग दिखाई लगनी शुरू हो जाएगी । अमीर लोग कभी negative नही सोचते है ।
जिस वजह से वो लोग बड़े से बड़े काम को कब शुरू करके खत्म भी कर देते है पता ही नही चलता है । वही गरीब यही सोचने में रह जाते है के क्या ये काम मुझसे होगा ? और मुझे नहीं लगता के होगा ।
इसे भी जरुर पढ़े :
- पोस्ट ऑफिस फ्रेंचाइजी ऑनलाइन अप्लाई 2023 । Post Office Franchise Online Apply 2023
- Chai Sutta Bar franchise in hindi | Chai Sutta Bar franchise कैसे ले – Finoacer
- एमबीए चायवाला फ्रेंचाइजी कैसे लें? | MBA Chai Wala Franchise in Hindi
- Krispy Kreme फ्रैंचाइज़ी शुरू कैसे करें | Krispy Kreme Franchise cost in India
11. अपना लक्ष बनाना और उसे प्राप्त करना ( To Set and achieve goals )

अमीर लोगो की आदतें : दुनिया में जितने भी लोग होते हैं उन सभी का अपने जिंदगी के प्रति कुछ ना कुछ लक्ष्य जरूर होता है । उस लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए लोग दो तरीकों का उपयोग करते हैं । पहला तरीका यह के सीधे अपने उस जिंदगी के लक्ष को ही अपना लक्ष बना लेना और जिंदगी भर चक्कर खाना ।
वही दूसरा तरीका है छोटे-छोटे लक्ष्य बनाकर अपने जिंदगी के लक्ष्य को प्राप्त करना । दोस्तों ये दूसरा तरीका सबसे अच्छा है जिसे ये अमीर लोग बहुत अच्छे से जानते है इतने अच्छे से के ये लोग इसे अपनी एक आदत बनाए हुए है ।
12. बोलने से ज्यादा सुनना ( listening more than talking )

अमीर लोगो की आदतें : ” अगर तुम सिर्फ बोलोगे तो तुम वही चीज़ बोलोगे जो तुम्हे पता है और अगर तुम सुनोगे तो तुम नई चीजें जान पाएंगे ” ये किसी ने कहा है और बहुत ही सही कहा है । अमीर लोगों की आदत होती है के वो कम बोलते है और दूसरों को ज्यादा सुनते है ।
और कम बोलने से आप कम मुसीबतों में पढ़ोगे क्योंकि आपके ऊपर ज्यादा तर जो मुसीबतें आती है वो आप के मु ( Mouth ) ही वजह से आती है । अब ऐसा नहीं है के आप बोलो ही नहीं , बोलो लेकिन जितना जरूरी है उतना ही बोलो ।
13. काम को नहीं टालना ( Not to procastinate )

अमीर लोगों की आदतें : वो कहते है ना ” कल करे सो आज आज करे सो अभी ” इस बात को अमीर लोग बहुत अच्छे से समझते है । जिस वजह से अमीर जो भी चीज ( बड़ी हो या छोटी ) करने की ठान लेते है तो , इस काम को पूरा कर के ही छोड़ते है । काम को पूरा करने पर अमीरों को इससे बहुत मोटिवेशन ( motivation ) मिलती है । और ऐसा महसूस होता है के हां सच में आज कुछ किया है ।
दोस्तों अगर आपको अपनी जिंदगी अमीरों के जैसे काम को नहीं टालना सीखना है तो आप एक law को अप्लाई कर सकते है । और उस Law का नाम है Parkinson’s Law ।
Parkinson’s Law एक ऐसा law है जिसका सीधा सा मतलब है के आप किसी को करने के लिए जो deadline ( इस दिन में करना ही करना है ) तय करते हो , वो काम उसी दिन होता है ।
उधारन :- अगर आपने सोचा है के किसी काम को 3 दिन में करना है तो वो काम 3 ही दिन में होगा । और अगर आपने उसी काम को सोचा है के 1 दिन में होगा तो वो काम 1 ही दिन में होगा ।
# Bonus
सुभा जल्दी उठना ( Wake up early in the morning )

देखिए सुभा जल्दी उठना बहुत अच्छी आदत होती है बहुत से बड़े बड़े अमीर लोग सुभा सवेरे उठ जाते है ।
दोस्तों सुभा उठने के बहुत से फायदे होते है लेकिन ये आदत इतनी भी बड़ी आदत नही है जो सही मायनो में अमीरों और गरीबों के बीच फर्क जाहिर करे । दुनिया में बहुत से अमीर लोग ऐसे भी होते है जो सुभा देर से उठते है लेकिन अपनी जिंदगी में कामयाब ( अमीर ) है ।
Conclusion
ये बात तो सच है के जिस तरह बुरी आदतों को अपनाने से इंसान बर्बाद और गरीब हो जाता है उसी तरह अच्छी आदतों को अपनाने से इंसान अमीर भी हो जाता है । अब ये आपको तय करना है कि आपको कौन सा इंसान बनना है गरीब या अमीर ।
जानता हूं अमीर बनना है !
लेकिन एक बात का खयाल रखिएगा कि इन आदतों को अच्छे से फॉलो करें यह नहीं कि 1 दिन किया और अगले दिन खत्म । एक स्टडी के अनुसार किसी भी चीज को आदत बनने में कम से कम 21 दिन का समय लग ही जाता है । बस 21 दिन ज्यादा नहीं ।
मुझे पता है आपलोग जरूर इन आदतों को अपनाओ गै ।
और आप में से जो भी अपनी जिंदगी में अमीर बनना चाहता है वो comment में लिखे ” I want to be rich .”