एयरटेल पेमेंट बैंक से लोन कैसे लें 2023 | Airtel Payment Bank se Loan Kaise le 2023

जानिए एयरटेल पेमेंट बैंक से लोन कैसे लें 2023 | Airtel Payment Bank se Loan Kaise le 2023, सम्पूर्ण ज्ञान के साथ |

Airtel Payment Bank se Loan Kaise le 2023: दोस्तों आप ने Airtel का नाम तो जरुर सुना होगा, जो की भारत की दूसरी सब से बड़ी टेलीकॉम कंपनी है। और शायद आप Airtel के यूजर भी होंगे जे इसकी सेवाओं का भरपूर लाभ उठाते होंगे। 

दोस्तों यादि आप Airtel के पुराने यूजर हैं तो आपने Airtel Thanks App, और Airtel Payment Bank का नाम जरुर सुना होगा, लेकिन जो इसके नए यूजर हैं या जो लोग Airtel की Service नही लेते हैं। 

उनकी जानकारी के लिए बता दूं की हाल ही में Airtel ने अपने ग्राहकों के लिए ऑनलाइन लोन आवेदन करने की सुविधा पेश की है, लेकिन अभी तक कई लोगों को इस सुविधा की जानकारी नही है। 

लेकिन आप फिकर ना करें क्योंकी आज हम आपको अपने इस लेख द्वारा Airtel Payment Bank se Loan Kaise le 2023 की सभी जानकारी देने वाले हैं, जैसे की एयरटेल पेमेंट बैंक क्या है, इससे लोन कैसे लें, ब्याज दर, योग्यता, दस्तावेज। 

और ऑनलाइन लोन, या फिर Airtel Payment Bank se Loan लेना सही है या नही, कितने रुपिए तक का लोन मिलेगा, आदि… इसके अलावा Airtel Payment Bank को ले कर आपके मन जो भी संदेह है वो सब कुछ आज हम अपने इस लेख द्वारा दूर करने की कोशिश करेंगे। 

इसलिए आपसे निवेदन है कि हमारे इस लेख Airtel Payment Bank se Loan Kaise le को अंत तक पूरा जरूर पढ़ें। 

एयरटेल पेमेंट बैंक क्या है ? | Airtel Payment Bank kya hai

Table of Contents

जैसा कि मैंने ऊपर आपको बताया था कि एयरटेल पेमेंट बैंक Airtel द्वारा उसके कस्टमर के लाई गई Digital Banking सिस्टम है। 

दरअसल Airtel payment bank और कुछ नहीं बल्की अन्य डिजिटाइज बैंकिंग प्लेटफार्म की तरह ही एक प्लेटफार्म है, आप में से जो लोग Airtel Thanks App का उपयोग करते हैं वो लोग इस Banking सिस्टम के बारे में जरुर जानते होंगे। 

अगर आप नहि जानते हैं तो आपकी जानकारी के लिए बता दूं की Airtel Thanks App जहां से एयरटेल की डाटा और कॉलिंग सर्विस प्राप्त करते हैं, अब उसी एयरटेल थैंक्स ऐप द्वारा आप Airtel Payment Bank की सुविधा भी ले सकते हैं। 

Airtel Payment Bank द्वारा ना केवल आप ऑनलाइन खाता खुलवा सकते, बल्की सभी बैंकिंग सुविधा के साथ दुसरे फाइनेंस कंपनियों की तरह आप Airtel Payment Bank Personal Loan का भी लाभ उठा सकते हैं। 

और सिर यही नहि बल्की आप एयरटेल पेमेंट बैंक आपको म्यूचुअल फंड ( Mutual Funds ) में भी निवेश करने की सुविधा देता है। 

इसे भी जरुर पढ़ें :- SBI Education Loan 2023: एसबीआई से एजुकेशन लोन कैसे लें | ब्याज दर, योग्यता, दस्तावेज़

Airtel Payment Bank Personal Loan Details in Hindi

लेख का नाम एयरटेल पेमेंट बैंक से लोन कैसे लें 
लोन का नाम Airtel Payment Bank Personal Loan
लोन देने वाली संस्था Airtel Payment Bank
लोन ब्याज दर 11.99 % प्रति वर्ष 
लोन राशि 3000 से 8 लाख 
लोन रिपेमेंट 3 से 36 महीने 
आवेदन कैसे करें Online Method 
Download App www.airtelbank.in/bank
Contact No Customer Service: 400
Operator: 8800688006

एयरटेल पेमेंट बैंक से लोन कैसे लें 2023 | Airtel Payment Bank se Loan Kaise le 2023

दोस्तों यदि आप घर बैठे ही बिना किसी परिशानी के ही लोन लेना चाहते है तो आप Airtel Payment Bank Personal Loan की तरफ देख सकते हैं | आप परेशान ना हों देखिये में जानता हूँ की अभी आपके मनन में ये सवाल आता होगा की ये तो एक नया प्लेटफार्म है ऊपर से यहाँ ऑनलाइन लोन दिया जाता है, इसलिए आप लोग ये सोचते होंगे की अभी तो ऑनलाइन लोन लेने पर बहुत सारे Fraud हो रहे है तो कहीं आप के साथ भी कोई फ्रॉड न हो जाये |

तो दोस्तों  Airtel Payment Bank Personal Loan के केस में ऐसा नहीं है यहाँ आपको परेशान होने की जरुरत बिलकुल भी नहीं है | क्यूंकि  Airtel भारत बहुत पुरानी कंपनी में से एक है, जो की अपने कस्टमर का पूरा ख्याल रखती है, इसलिए ये प्लेटफार्म भी बिलकुल Genuine है | और आप यहाँ से लोन आसानी से ले सकते हैं |

लेख को अंत तक पूरा जरुर पढ़ें क्यूंकि में एयरटेल पेमेंट बैंक से लोन कैसे लें की पूरी जानकारी के साथ साथ आपको  Airtel Payment Bank in Hindi और अपना Opinion भी आपके साथ शेयर करूँगा जिसके आपको खुद इस प्लेटफार्म के बारे में अच्छे से समझ जायेंगे |

इसे भी जरुर पढ़ें :- Kreditpe app se loan kaise le | Kreditpe app review in Hindi

एयरटेल पेमेंट बैंक से लोन लेने के लिए जरूरी दस्तावेज़ | Airtel Payment Bank required Documents 

दोस्तों जैसा की हम जानते है की अगर हम किसी बैंक या किसी Finance संस्था से लोन लेते है तो वह हमें अपनी Personal details के साथ अपने जरुरी दस्तावेज़ भी देने होते है जिसके की हमारा लोन वेरीफाई किया जाता है, तब जा कर हमें लोन मिलता है |

ठीक उसी तरह Airtel Payment Bank भी आप से कुछ जरुरी दस्तावेज़ मांगेगी जब आप लोन के लिए आवेदन करेंगे, निचे हम आपको उन सभी दस्तावेज़ की एक लिस्ट दे रहे है जिनकी आपको जरुरत पड़ेगी |

Identity Proof Documents 

  • Aadhar Card
  • PAN Card 
  • Voter ID Card 

Address Proof Documents 

  • Driving Licence
  • Aadhar Card
  • Voter ID Card
  • Electricity Bill
  • Water Bill
  • Gas Bill

Others Documents 

  • Bank Statement 
  • Salary Slip 
  • ITR ( Income Tax Return )
  • E-Mail ID
  • Mobile Number 
  • Passport Size Photo 

एयरटेल पेमेंट बैंक से लोन लेने की योग्येता | Airtel Payment Bank Loan Eligibility

दोस्तों एयरटेल पेमेंट बैंक ने कुछ क्राइटेरिया और योग्यता लागू की है जिसको फॉलो करते हुए वो लोगो को लोन देता है। 

यदि आप एयरटेल पेमेंट बैंक से लोन लेना चाहते हैं तो पहले उसकी Eligibility के बारे में जरुर जान लें जिसके की आपको बाद में कोई परेशानी न हो। 

  • एयरटेल पेमेंट बैंक केवल भारतीय नागरिक को ही लोन प्रदान करती है। 
  • लोन आवेदन करने वाले की आयु 21 वर्ष होनी चाहिए। 
  • आवेदन करने वाले व्यक्ती का एयरटेल पेमेंट बैंक में खाता और एकाउंट होना चाहिए। 
  • आवेदक के पास एक अच्छी कमाई का साधन उपलब्ध होना चाहिए। 
  • साथ ही उसका सिविल स्कोर भी बहुत अच्छा होना चाहिए। 
  • आप सेल्फ एम्प्लॉय या फिर किसी कंपनी में कार्यरत होने चाहिए। 
  • आपके पास KYC दस्तावेज जरुर होने चाहिए। 
  • बिजनेस लोन और अधिक राशि वाले लोन के लिए GST और ITR जरुरी है। 

इसे भी जरुर पढ़ें :- INDmoney Loan App se loan kaise 2023 | INDmoney Loan App review in Hindi

एयरटेल पेमेंट बैंक लोन की ब्याज दर | Airtel Payment Bank Loan Interest Rate

अब हम बात करने वाले हैं सब से जरुरी विषय पर, Airtel Payment Bank Loan Interest Rate

जी हां! 

में जानता हूं आप में से ज्यादा तर लोगों के मन में ये सवाल जरुर आया होगा की आख़िर एयरटेल पेमेंट बैंक लोन कितने ब्याज दर पर लोन देता है, तो चालिए अब हम इसी के बारे में जानते हैं। 

तो दोस्तों जब आप एयरटेल पेमेंट बैंक से लोन लेंगे तो आप को 11.99% से 60% तक का ब्याज दर देखने मिल सकता है। साथ ही अपको 2% से 10% का प्रोसेसिंग शुल्क भी देना पर सकता है। 

यहां अपको एक बात का ख़ास ख्याल रखना है, जैसा की मैं ने आपको बताया की एयरटेल पेमेंट बैंक अधिकतम 60% तक का ब्याज दर देता है, तो इससे आप परेशान ना हों क्योंकी यहां अपको काई तरह के लोन प्रदान किए जाते हैं और उसी हिसाब से आपके लोन का ब्याज दर तय किया जाता है। इसलिए लोन लेते समय ब्याज दर का ख़ास ख्याल रखें। 

इसे भी जरुर पढ़ें :-

स्टूडेंट के लिए लोन ऐप | 15+ Best Loan App For Student 2023

बंधन बैंक महिला ग्रुप लोन कैसे लें 2023 | Bandhan Bank Group Loan for Ladies

एक्सिस बैंक महिला ग्रुप लोन योजना | Axis Bank Mahila Group Loan 2023

बंधन बैंक बिजनेस लोन अप्लाई कैसे करे ? | Bandhan Bank Business Loan Kaise le

एयरटेल पेमेंट बैंक से कोन कोन लोन ले सकता है। 

एयरटेल पेमेंट बैंक डिजिटाइज तरीके से लोन प्रदान करता है, और ये भारत के सभी नागरिकों को लोन देता है, यदि आप ये सोच रहें हैं की एयरटेल पेमेंट बैंक सिर्फ अपने यूजर को लोन देता है तो ऐसा कुछ भी नहीं है। 

लोन लेने के लिए क्या – क्या योग्यता है वो हम ने आपको ऊपर बताया है, जो व्यक्ती इन सब क्राइटेरिया को पुरा करता है वो लोन लेने के लिए सक्षम है। 

एयरटेल पेमेंट बैंक से कितना लोन मिल सकता है। 

Airtel Payment Bank आपको 3000 से 5 लाख तक का लोन प्रदान करता है, और अगर आप का सिविल स्कोर बहुत अछा है तो आप Maximum Rs. 8 लाख तक का लोन ले सकते हैं, लेकिन अगर आपका सिविल स्कोर अच्छा नहि है तो आप का लोन रिजेक्ट भी हो सकता है। 

एयरटेल पेमेंट बैंक कितने दिनों के लिए लोन देता है

दोस्तों अगर एयरटेल पेमेंट बैंक लोन अविध की बात करें तो जब आप यहां से लोन लेंगे तो आपको 3 से 36 महिने तक का समय दिया जाता है। 

लोन की आखरी सीमा क्या है ये इस बात पर निर्भर करता है की आप ने एयरटेल पेमेंट बैंक से कोनसा लोन लिया है। 

इसे भी जरुर पढ़ें :- SBI Mudra Loan Online Apply 2023

एयरटेल पेमेंट बैंक लोन के प्राकार | Types of Airtel Payment Bank Loan

जैसा की मैने आपको पहले ही बताया था की एयरटेल पेमेंट बैंक कई तरह के लोन प्रदान करती है, तो चालिए अब इसके लोन प्राकार के बारे में जानते है। 

• एयरटेल पेमेंट बैंक होम लोन ( Airtel Payment Bank Home Loan ) 

• एयरटेल पेमेंट बैंक पर्सनल लोन 

• एयरटेल पेमेंट बैंक एजुकेशन लोन

• एयरटेल पेमेंट बैंक बिजनेस लोन

• एयरटेल पेमेंट बैंक कार लोन

• एयरटेल पेमेंट बैंक टू व्हीलर लोन

• एयरटेल पेमेंट बैंक गोल्ड लोन ( Gold Loan )

एयरटेल पेमेंट बैंक से लोन कैसे | Airtel Payment Bank Personal Loan apply Online

दोस्तों अब तक हम ने एयरटेल पेमेंट बैंक की सभी जानकारी को हसिल कर लिया है, तो चालिए अब हम ये जानते हैं कि आख़िर एयरटेल पेमेंट बैंक से लोन के लिए आवेदन कैसे करें। 

अपको बता दूं की लोन आवेदन करने का सारा प्रोसेस डिजिटल है जिसे आप अपने मोबाइल फोन से घर बैठे ही कर सकते हैं। नीचे हम सभी प्रोसेस अपको Step by Step बता रहे हैं इसलिए आप इसे ध्यान से पढ़ें। 

• सब से पहले आपको गूगल प्ले स्टोर से Airtel Thanks App को डाउनलोड कर लेना है। 

• डाउनलोड कर लेने के बाद ऐप को ओपन करें और Banking में जा कर अपना अकाउंट खोलें। 

• जब आप अपना अकाउंट ओपन कर लेंगे तब आपके सामने कई प्रकार के ऑप्शन सामने आएंगे। 

• जिनमे से आपको Get Loan पर क्लिक करना है। 

• जैसे ही आप Get Loan पर क्लिक करेंगे तो आपके सामने एक नया पेज खुले गा, जहां आपको लोन के कई प्राकार देखने मिलेंगे। 

• यहां आप अपनी जरुरत के हिसाब से लोन को सेलेक्ट कर लें। 

• लोन को सेलेक्ट कर लेने के बाद अब अपको कितना लोन चाहिए यानि लोन राशि भरना है। 

• इसके बाद आप अपने एरिया, जहां आप रहते हैं उस जगह का PIN डालें। 

• इसके बाद आपके सामने एक नया पेज खुले गा जिसमे आपको एयरटेल पेमेंट बैंक की Terms and Conditions और पॉलिसी की जानकारी दी जाएगी, जिसे अच्छे से पढ़ लेने के बाद चेक बॉक्स पर क्लिक कर के और प्रोसीड पर क्लिक करें। 

• उसके बाद अपको एयरटेल पेमेंट बैंक के लोन पार्टनर की ऑफिशियल वेबसाइट पर redirect कर दीया जायेगा। 

• जहां वो लोन पार्टनर कंपनी आपको एक OTP सेंड करेगी। जिसे सबमिट कर के अपको नेक्स्ट स्टेप पर जाना है। 

• अब आपके सामने लोन आवेदन फॉर्म आएगा जिस्म आपको अपनी बेसिक डीटेल और साथ में मांगी गई जरुरी दस्तावेज भी देने हैं। 

• फॉर्म को पुरा भर लेने के बाद उसे एक बार अच्छे से रिचेक जरुर करें। 

• फॉर्म को सबमिट करने के बाद आपको ये बताया जायेगा की आप कितने लोन के लिए योग्य है। 

• जिसके आपको अपनी बैंकिंग डीटेल्स देनी है। इसके बाद आपकी लोन आवदेन रिव्यू के लिए चली जाएगी। 

• जिसके 1 से 2 दिन में लोन राशि आपके बैंक खाते में भेज दी जाएगी। 

इसे भी जरुर पढ़ें :- बिना किसी दस्तावेज के 5 मिनट मे 50,000 का लोन

एयरटेल पेमेंट बैंक कॉन्टैक्ट नंबर | Airtel Payment Bank Loan Customer care Number

यदि अपको लोन लेने के विषय में कुछ पूछना है या आपको कुछ सहायता चहिए तो आप एयरटेल की Support Team को कॉन्टैक्ट कर सकते हैं। यहां अपको 24×7 सपोर्ट दी जाती है। 

Email:- [email protected]

Contact number:- 

                For Airtel User:- 400

                Other Operators:- 8800688006

Website:- www.airtelbank.in/bank

एयरटेल पेमेंट बैंक से लोन पर मेरी Opinion  | Airtel Payment Bank Loan Review in Hindi 

तो दोस्तों जैसा की मैने आप से कहा था की अंत मे मैं आपसे अपनी राय और मेरे पर्सनल एक्सपीरियंस को शेयर करूंगा। तो अब मै अपको अपनी राय और अपना मशवरा देने वाला हूं। मैं उम्मीद करता हूं की मेरे इस Opinion से अपको काफी फायेदा और मदद मिलेगी, और आख़िर में आप एयरटेल पेमेंट बैंक की ले कर अपना फैसला जरुर कर पाएंगे। 

तो दोस्तों मैं अपने पर्सनल लाइफ एक्सपीरियंस से बताऊं तो अभी के समय में Online Loan देने वाले काफी फ्रॉड लोन ऐप मौजूद हैं, जिस वजह से लोग ऑनलाईन लोन लेने में बहुत घबरा जाते हैं। 

और क्योंकी एयरटेल पेमेंट बैंक में सारा प्रोसेस डिजिटल है इसलिए आप में से लोग जरुर यही सोचते होंगे की आख़िर ये Airtel Payment Bank सही है या नही या फिर ये भी बाकी लोन एप्स की तरह Fake है। 

तो दोस्तों एयरटेल के केस के ऐसा कुछ भी नही है ये बिलकुल सेफ प्लेटफार्म है, यहां आप पर्सनल लोन के आलावा होम, एजुकेशन और बिजनेस लोन भी ले सकते है। यहां अपको सिर्फ एक ही चीज का खयाल रखना है जो की एयरटेल द्वारा दी जाने वाली Interest Rate। क्योंकी यहां पर अपको जो लोन दीया जाता वो एयरटेल के लोन पार्टनर द्वारा दीया जाता है इसलिए जब आप लोन के लिए आवेदन करें तो इस चीज का पुरा ख्याल रखें। 

तो दोस्तों में आशा करता हूं कि अब आपको अपने सवालों के सभी जवाब मिल गए होंगे, यादि आपको कुछ और अधिक जानकारी चहिए तो आप मुझे Comment जरूर करें। 

Airtel Payment Bank Loan – FAQ

Q.1 एयरटेल पेमेंट बैंक लोन देती है क्या ? 

Ans: जी हां एयरटेल पेमेंट बैंक से आप एक नहीं बल्की कई प्रकार के लोन ले सकते हैं। 

Q.2 Airtel Payment Bank Loan सही है या नहीं ? 

Ans: जी हां, एयरटेल पेमेंट बैंक बिलकुल सही है ये किसी तरह का कोई Fake लोन ऐप बिलकुल नही है।

Q3. एयरटेल पेमेंट बैंक में खाता कैसे खोलें ? 

Ans: सब से पहले आपको गूगल प्ले स्टोर से Airtel Thanks App को डाउनलोड कर लेना, जिसके बाद ऐप को ओपन करके आपको बैंकिंग में जाना है जहां आपको अपने KYC दस्तावेज के साथ अपना खाता खोल लेना हैं। 

Q4. एयरटेल पेमेंट बैंक मKYC कैसे करें ?

Ans: KYC करने के लिए आपके पास KYC दस्तावेज यानि की आधार कार्ड पेन कार्ड जरुर होना चाहिए।

Q5. एयरटेल पेमेंट बैंक से लोन कैसे लें ? 

Ans: एयरटेल पेमेंट बैंक से लोन किस तरह से लेना है इसकी सभी जानकारी Step by Step इस लेख में बताई गई है।

Conclusion

दोस्तों में आशा करता हूं कि आज के इस लेख एयरटेल पेमेंट बैंक से लोन कैसे लें, में आपको Airtel Payment Bank se Loan की सभी जानकारी अच्छे से समझ आ गईं होगी। यादि आपको इस विषय में अधिक जानकारी चाहिए या फिर कुछ पूछना है तो आप Comments जरूर करें। 

साथ ही दोस्तों Loan और Banking से जुड़ी इसी तरह की जानकारी हसिल करने के लिए अभी करें हमारे Telegram Channel को।

WhatsApp Image 2023-01-08 at 5.53.38 PM

Leave a Comment