आधार कार्ड से बिजली बिल कैसे चेक करे

आधार कार्ड से बिजली बिल कैसे चेक करे | Aadhar Card Se Bijli Bill Kaise Check Kare

दोस्तों भारत में आधार कार्ड को लोगो की प्रमुख पहचान प्रमाण पत्र में से एक मन जाता है | क्यूंकि यदि आप एक भारतीय है तो आपके पास आधार कार्ड का होना बहुत जरुरी है, क्यूंकि बिना इस कार्ड के आप भारत में बहुत सी सेवाओं ka आनंद नहीं ले पाएंगे | आज किस भी सरकारी या किसी अन्य कार्य के लिए आधार कार्ड की जरुरत होती है |

इसलिए आज सरकार सभी जरुरी दस्तावेज़ को आधार कार्ड से लिंक करवा रही | जिसके की आपकी सभी जानकारी आधार कार्ड से ही प्राप्त की जा सके | इसलिए आज पैन कार्ड, बैंक अकाउंट और दुसरे दस्तावेज़ के साथ आधार कार्ड को लिंक करना अनिवार्य करदिया गया है | अब आप अपने आधार नंबर से ही ऑनलाइन अपनी जानकारी पता कर सकते है |

ठीक इसी अब आप अपने आधार कार्ड से ही अपना बिजली बिल घर बैठे online चेक कर सकते है | क्यूंकि जब आप नई बिजली कनेक्शन के लिए आवेदन करते है तो वहा भी आपको अपना आधार कार्ड देना होता है | जिसके आप अपने आधार नंबर से ही अपने बिजली बिल के स्टेटस को चेक कर सकते है |

Note :-

और यदि आप सरकारी योजनओं से जुडी सभी जानकारी प्राप्त करना चाहते है तो आप ज्वाइन करे हमारे Telegram Channel को |

telegram channel

आधार कार्ड से बिजली बिल कैसे चेक करे

Aadhar Card Se Bijli Bill Kaise Check Kare : दोस्तों कुछ समय ऐसा होता है की बिजली उपभोक्ता के पास Consumer ID नहीं होता है, जिसके बिना वो अपने बिजली बिल की जानकारी प्राप्त नहीं कर सकता है | लेकिन अब आप अपने आधार कार्ड से बिजली बिल चेक कर सकते है | क्यूंकि अब सभी बिजली उपलब्ध करने वाली कंपनिया अपने consumer को ये सुविधा ऑनलाइन प्रदान करती है |

लेकिन ज्यादा तर लोगो को इस बारे में जानकारी ही नहीं है की आधार कार्ड से बिजली बिल कैसे चेक करे | इसलिए आप जायदा परेशां ना हो क्यूंकि आज हम आपको अपने इस लेख द्वारा आधार कार्ड से बिजली बिल कैसे चेक करे, के विषय में पूरी जानकारी देने वाले है | इसलिए आप हमारे इस लेख को अंत तक पूरा जरुर पढ़ें |

इसे भी पढ़ें :- नई बिजली कनेक्शन स्टेटस बिहार कैसे चेक करे

बिजली बिल कैसे चेक करे | आधार कार्ड से बिजली बिल कैसे चेक

बिजली बिल चेक करने के कई तरीके होते है जिनमे से एक आधार कार्ड से बिजली बिल चेक करना भी एक है | वैस तो आप अपने कांज़ुमेर नंबर से भी बिजली बिल चेक कर सकते है, लेकिन अब भारत की बिजली उपलब्ध करने वाली कई कंपनिया अपने गरहंकों को आधार से भी ये सर्विस प्रदान कर रही है | लेकिन आपकी जानकारी के लिए बता दे की अभी भारत की कई कंपनियां ऐसी भी है जो ये सेवा प्रदान नहीं करती है |

आधार कार्ड से बिजली बिल कैसे चेक करे Step By Step

तो दोस्तों निचे हम आपको आधार कार्ड से बिजली बिल कैसे चेक करे की पूरी जानकारी देने वाले है, इसलिए आप बताये गए सभी Steps को अच्छे से फॉलो करे | जिससे की आपको किसी भी प्रकार की कोई समस्या न हो, यदि आपको किसी भी प्रकार की कोई समस्या आती है तो आप हमें comment जरुर करें |

Step 1 :- apeasternpower.com पर जाएँ

दोस्तों आधार कार्ड से बिजली बिल चेक करने लिए सब से पहले हमें बिजली विभाग की अधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा | इसके लिए आप Google पर सर्च कर सकते है या फिर निचे दिए गए लिंक द्वारा आप सीधे बिजली विभाग की अधिकारिक वेबसाइट पर जा सकते है |

Step 2 :- View Bill के विकल्प को सेलेक्ट करे

जैसे ही आप Power Distributer Company की अधिकारिक वेबसाइट के होम पेज पर जायेंगे वह आपको विभिन्न प्रकार के विकल्प और सेवाएं देखने को मिलेंगी | लेकिन हमें तो अपना बिजली बिल चेक करना है | इसलिए हम View Bill के विकल्प पर Click करेंगे |

Step 3 :- अपना आधार नंबर इंटर करें

View Bill के विकल्प पर जैसे ही आप Click करेंगे तो आपके सामने बिजली बिल चेक करने के लिए एक नई विंडो खुल जाएगी जहाँ आपको अपना आधार नंबर इंटर करना है, और साथ ही में दिए गए Question का आपको जवाब भी देना है | इसके निचे View के बटन पर Click करना है |

Step 4 :- आधार कार्ड से बिजली बिल चेक करें

अपना आधार नंबर देने के बाद जैसे ही आप View के बटन पर पर क्लिक करेंगे तो आपके सामने आपके बिल की सभी जानकारी आ जाएगी, जैसे की बिल किसके नाम पर है, बिजली बिल किस माह का है और आपका कितना बिल आया है | ये सभी जानकारी आपके स्क्रीन पर आ जाएगी |

इसे भी पढ़ें :-

दुसरे राज्यों में आधार कार्ड से बिजली बिल कैसे चेक करे

निचे हम आपको सभी राज्य की अधिकारिक वेबसाइट की लिंक प्रदान कर रहे है | जिससे की आप अपने राज्य की हिसाब से उसके अधिकारिक वेबसाइट पर जा कर आधार कार्ड से बिजली बिल चेक कर सकते है | लेकिन यहाँ धयान देने वाली बात ये है की सभी राज्यों में फ़िलहाल आधार कार्ड से बिल चेक करने की सुविधा उपलब्ध नहि है | ऐसे आपको अपने बिल नंबर द्वारा बिजली बिल को चेक करना होगा |

Andhra Pradesh (आंध्र प्रदेश)यहाँ Click करें
Assam (असम)
Arunachal Pradesh (अरुणाचल प्रदेश)
Bihar (बिहार)यहाँ Click करें
Chattisgarh (छत्तीसगढ़)यहाँ Click करें
Delhi (दिल्ली)
Gujrat (गुजरात)यहाँ Click करें
Goa (गोवा)
Haryana (हरियाणा)यहाँ Click करें
Himachal Pradesh (हिमाचल प्रदेश)
Jharkhand (झारखंड)यहाँ Click करें
Kerala (केरला)
Karnataka (कर्नाटक)
Maharashtra (महाराष्ट्र)
Madhya Pradesh (मध्य प्रदेश)यहाँ Click करें
Manipur (मणिपुर)
Meghalaya (मेघालय)
Mizoram (मिजोरम)
Nagaland (नागालैंड)
Odisha (ओडिशा)
Punjab (पंजाब)
Rajasthan (राजस्थान)यहाँ Click करें
Sikkim (सिक्किम)
Tamil Nadu (तमिल नाडू )
Telangana (तेलंगाना)
Tripura (त्रिपुरा)
Uttar Pradesh (उत्तर प्रदेश )यहाँ Click करें
Uttrakhand (उत्तराखंड)
West Bengalयहाँ Click करें

तो दोस्तों इस तरह से आप अपने राज्य की अधिकारिक वेबसाइट में जाकर अपने आधार नंबर से ही बिजली बिल चेक कर सकते है |

Conclusion

दोस्तों आज के इस लेख में हम ने आपको आधार कार्ड से बिल कैसे चेक करे की सभी जानकारी अच्छे से दी है | आशा करता हूँ की आपको हमारा ये लेख और इसमें दी गयी सभी जानकारी अच्छे से समझ आई होगी |

यदि आपको हमारा ये लेख पसनद आया है तो इसे अपने दोस्तों के साथ भी जरुर शेयर करें | जिससे की ये जानकारी सभी लोगो तक आसानी से पहुँच सके |

और यदि आप सरकारी योजनओं से जुडी सभी जानकारी प्राप्त करना चाहते है तो आप ज्वाइन करे हमारे Telegram Channel को |

telegram channel

Leave a Comment